organic ad

4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक शुरू नहीं हुआ राहत बचाव कार्य

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

पौड़ी-बीते 20 जुलाई को जनपद पौड़ी के थैलीसेण ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले रोली गांव के पास बादल फटा था जिसके कारण गांव के कुछ मवेशी गौशाला के साथ बह गए थे। घटना को 4 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक राहत व बचाव कार्य गांव में शुरू नहीं हो पाया है स्थानीय ग्रामीण वीरेंद्र सिंह ने बताया जब से रोली गांव में बादल फटने की घटना हुई है तब से जिला प्रशासन व आपदा बंधन की एक भी टीम यहां पर राहत व बचाव के लिए नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की रोली गांव का संपर्क बादल फटने के कारण से मुख्य बाजार से कट चुका है इसके बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा गांव में अब तक राहत बचाव सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई है वही इस पूरे मामले में जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने बताया के बादल फटने से रोली गांव को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था गांव को वैकल्पिक मार्ग से जोड़ने की कोशिश की जा रही है जिसके लिए उनके द्वारा संबंधित विभाग को निर्देशित कर दिया गया है हालांकि मॉनसून सीजन से पूर्व जिला प्रशासन द्वारा कई बैठक आपदा से निपटने के लिए की जाती है मगर उन बैठकों का क्या नतीजा निकलता है इसका अंदाजा रोली गांव में बादल फटने की घटना से लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई