organic ad

रेडक्रॉस व अस्पताल प्रशासन ने बचाई यूक्रेनी महिला की बच्ची की जान

रुस हमले में सब कुछ खो चुकी यूक्रेनी महिला की बेटी का उत्तरकाशी जिला अस्पताल में सफल इलाज हुआ है।  सफल ऑपरेशन होने पर रेडक्रॉस व अस्पताल प्रशासन का आभार जताया है। यूक्रेन से किसी तरह जान बचाकर इन दिनों उत्तरकाशी में शरण लिए यूक्रेनी महिला की मदद के लिए जनपद उत्तरकाशी का रेडक्रॉस आगे आया है। यूक्रेन व रूस के मध्य चल रहे युद्ध के बीच में गत माह एक यूक्रेनी परिवार अपने चार बच्चों को लेकर उत्तरकाशी पहुंचा था। ये सभी सैंज कुमालल्टी में स्थित पायलेट बाबा के आश्रम में शरण लिए हैं।बीते मंगलवार की देर रात को यूक्रेनी महिला की सबसे छोटी बेटी अभया के पेट में अचानक तेजी से दर्द हुआ। बच्ची को सीएमओ डॉ केएस चौहान के पास दिखाया।उन्होंने बच्ची के पेट में अपेंडिक्स की शिकायत होने की बात कही।जिला अस्पताल के सीएमएस व सर्जन डॉ. एसडी सकलानी ने यूक्रेनी महिला साफी की छह वर्षीय बच्ची का सफल ऑपरेशन किया है। सफल ऑपरेशन की जानकारी यूक्रेन में परिवार के सदस्यों को दी गयी तो वह भी काफी खुश हुए और रेडक्रॉस व अस्पताल प्रशासन का आभार जताया है।

electronics

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर जागरूकता शिविर का हरिद्वारवासियों ने उठाया लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *