कुलदीप सिंह बिष्ट
पौड़ी। राठ महाविद्यालय पैठाणी में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर धूमधाम से राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आइक्यूएसी सेल राठ महाविद्यालय द्वारा बीपीएड संकाय के छात्रों के सहयोग से अंतर संकाय महिला व पुरुष वॉलीबॉल तथा जिला स्तरीय ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंतर संकाय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कला संकाय, शिक्षा संकाय तथा शारीरिक शिक्षा संकाय की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। ओपन वर्ग में विभिन्न क्षेत्रों की 9 टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें टाइटंस क्लब पौड़ी, फ्रेंड्स क्लब श्रीनगर, दुर्गेश क्लब देवलगढ़, यूथ क्लब पैडुलस्यूं डूंगरी, स्योली तल्ली, सांकरसैण, बांजकोट, कोबरा क्लब पैठाणी, तथा राठ महाविद्यालय पैठाणी के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय स्टेट बैंक शाखा पैठाणी के शाखा प्रबंधक अमित तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में खिलाड़ियों से खेल भावना बनाए रखने का आह्वान किया और कहा कि खेलों के द्वारा हम स्वस्थ रह सकते हैं और नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र नेगी ने अपने शुभकामना संदेश में शारीरिक शिक्षा संकाय के छात्रों से खेलों में क्षेत्रीय युवाओं को भी प्रशिक्षित करने का आह्वान किया गया, उन्होंने कहा कि संकाय के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के अनुभवों का लाभ क्षेत्रीय युवाओं को भी मिलना चाहिए। सशिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रवेश मिश्रा ने अपने संबोधन में खेलों में जन सहभागिता की बात कही।
महाविद्यालय की अंतर संकाय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में शारीरिक शिक्षा संकाय ने कला संकाय को 25-15, 25-18 से पराजित कर प्रतियोगिता अपने नाम की। महिला वर्ग में बीपीएड संकाय द्वारा शिक्षा संकाय को 25-19, 25-22 से हराकर जीत हासिल की गई |प्रतियोगिता के ओपन वर्ग के उद्घाटन मैच में स्योली तल्ली ने यूथ क्लब पैडुलस्यूं डुंगरी को 25-20, 25-17 से पराजित किया। अन्य मैचों में पौड़ी टाइटंस ने फ्रेंड्स क्लब श्रीनगर को, राठ महाविद्यालय पैठाणी ने बांजकोट को, कोबरा क्लब पैठाणी ने सांकरसैण को, दुर्गेश क्लब देवलगढ़ ने स्योली तल्ली को हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच राठ महाविद्यालय पैठाणी और कोबरा क्लब पैठाणी के बीच खेला गया जिसमें राठ महाविद्यालय पैठाणी 25- 20,25 -21, से जीतकर फाइनल में पहुंचे। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल दुर्गेश क्लब देवलगढ़ और पौड़ी टाइटंस के बीच खेला गया रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में दुर्गेश क्लब देवलगढ़ 23-25, 26-24 15-13 से जीतकर फाइनल का टिकट कटाया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राठ महाविद्यालय पैठाणी और दुर्गेश क्लब देवलगढ़ के बीच खेला गया जिसमें कि राठ महाविद्यालय पैठाणी सीधे सेटों में 25-21, 25-19, 25-14 से जीतकर चैंपियन बना।
फाइनल मैच के शुभ अवसर पर श्री वीरेंद्र सिंह रमोला, थाना इंचार्ज पैठाणी, मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित थे। अपने संबोधन में रमोला के द्वारा युवाओं से नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने का आह्वान किया गया, उन्होंने कहा कि खेलों के द्वारा हमारा सर्वांगीण विकास हो सकता है। प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में नरेंद्र सिंह नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष पैठाणी, दीपिका बिष्ट उप निरीक्षक थाना पैठाणी, विश्व बंधु नेगी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए मैदान में उपस्थित थे। नरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा अच्छे आयोजन के लिए बीपीएड के छात्र छात्राओं की सराहना की और इसे एक बड़ी पहल बताया। अतिथियों के द्वारा विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम को ₹5000 का नगद पुरस्कार और ट्राफी तथा उपविजेता टीम को ₹2500 और आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की। प्रतियोगिता में बेस्ट अटैकर फ्रेंड्स क्लब पौड़ी के राहुल, बेस्ट लिफ्टर राठ महाविद्यालय पैठाणी के आदित्य रावत और बेस्ट डिफेंस राठ महाविद्यालय पैठाणी के कुणाल सिलस्वाल को चुना गया। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी देवलगढ़ क्लब के दुर्गेश कुमार को चुना गया। सौरभ, तरुण रावत, परवीन, और दीपक को उभरते हुए खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका हेमा खन्नी, सुनीता, मानसी तिवारी, साबर, आकृति स्तुति,रश्मि, सचिन तोमर, शुभम रावत आदि ने निभाई। कार्यक्रम के संयोजक डॉ मंजीत भंडारी द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर डॉ गोपेश सिंह, डॉक्टर शिवेंद्र सिंह, डॉ वीरेंद्र चंद्र, डॉक्टर देवकृष्ण थपलियाल, डॉ.राजकुमार पाल, डॉ.राकेश कुमार, मुकेश गोदियाल, डॉ.अखिलेश सिंह, डॉ. मनोज सिंह, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.उमेश बंसल, डॉ. राजीव दूबे, सत्यदेव सिंह रावत, संदीप लिंगवाल, राहुल सिंह गुसाईं, धीरेंद्र भंडारी, संदीप गोसाई,पदम सिंह,रज अमित, राजेन्द्र सिंह पंवार, माधुरी रमोला ,रमेश कंडारी, गरिमा चौहान सहित सैकड़ों खेल प्रेमियों द्वारा प्रतियोगिता का आनंद लिया गया कार्यक्रम का संचालन रक्षा नेगी, निशा और अमन नैथानी द्वारा किया गया।

