organic ad

देवभूमि की बेटी रामेश्वरी नादान को- दिल्ली में उत्कृष्ट लेखन के लिए मिलेगा भारतीय गौरव सम्मान


    दिल्ली-   सकारात्मक सोच के साथ सतत अग्रणी यूथ वर्ल्ड सोशल मंच द्वारा लगातार कोरोना विपदा के समय सेवा कार्य किया जा रहा है वही सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्ण सकारत्मकता के साथ आम जन को जागरुक करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन लगातार किया जा रहा है

electronics

(रामेश्वरीनादान का संक्षिप्त परिचय)

बड़े हर्ष की बात है कि उत्तराखंड मूल की लेखिका/कवयित्री रामेश्वरी”नादान” का चयन साहित्य सेवा के लिए भारतीय गौरव अवार्ड 2021 के लिए हुआ है। रामेश्वरी “नादान” साहित्य के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है । घरेलू महिला से साहित्यकार बनने का सफर उनकी कड़ी मेहनत से सफल हुआ है । पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच लेखन करना आसान नहीं होता । उनकी अब तक 9 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं । बाल साहित्य में उनकी विशेष रुचि है ।वह जब भी कोई बाल साहित्य की पुस्तक लिखती हैं तो वह अपने बाल साहित्य की 300 पुस्तकें निर्धन बच्चों के बीच निशुल्क वितरित करती हैं । कविता,कहानी,संस्मरण, पर उनकी पुस्तकें आ चुकी है ।

      यूथ वर्ल्ड निदेशक मधु माया सिंह , चेयरमैन भैरु सिंह राजपुरोहित ने बताया की यूथ वर्ल्ड द्वारा प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने और उनके कार्यो का सम्मान करने के लिए यूथ वर्ल्ड सोशल मंच और डिकेएसडी लाड़ली नूर कपूर फाउंडेशन दिल्ली कला , साहित्य , शिक्षा , चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों की 101 विसिष्ठ प्रतिभाओ को भारतीय गौरव अवार्ड 2021 से सम्मानित करने जा रहा है , समारोह का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली के लाजपत भवन में 27 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा वही यूथ वर्ल्ड सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमे सोशल मीडिया के सकारात्मक पहलुओं पर चर्चा की जाएगी ।

     यूथ वर्ल्ड सोशल मंच के नेशनल एडवाइजर डॉ सुरेन्द्र गोयल ने बताया की मंच द्वारा दिल्ली में आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में गाजियाबाद से लेखिका और कवियत्री रामेश्वरी नादान के नाम का चयन भी किया गया है और उन्हें आयोजन में भारतीय गौरव अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया जाएगा ।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *