organic ad

रामनगर में बारिश से हाहाकार, पर्यटकों की डूबी कार, देखे वीडियो

लगातार हो रही बारिश से कॉर्बेट पार्क घूमने आए पर्यटकों की सैकड़ों कारें हुई जल मग्न रिजॉटों के अंदर घुसा कोसी नदी का पानी।
बता दें उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश अब डर पैदा करने लगी है, जिससे कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से मोहान व ढिकुली क्षेत्र के कई रिजॉर्टों में पानी गया है, पानी भरने के साथ इन रिसोर्टों में रुके पर्यटकों के वाहन भी पूरी तरह जलमग्न हो गए। हैं। जिससे सैलानी भी पूरी तरह रिजॉों में कैद होने को मजबूर है, क्योंकि कई मार्गों पर भारी बरसात के चलते नाले उफान पर होने से मार्ग अवरुद्ध, और मार्गों पर यातायात अवरुद्ध है। बता दे कॉर्बेट पार्क घूमने आए पर्यटक रिजॉर्टों में ही कैद होकर रह गए हैं। और सैलानियों के मन में भी नदी नालों को देखकर डर पैदा हो रहा है। कई रिजॉों में कोसी नदी के पानी अंदर घुसने से रिजॉर्ट की सामग्रिया भी कोसी नदी के साथ ही बह गयी है, कोसी बैराज पर स्थानीय लोगों द्वारा फ्रीज, सिलेंडर आदि सामग्री बहते हुए देखे गए हैं, प्रशासन भी लगातार अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है।

electronics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *