organic ad

देहरादून में बारिश का कहर जारी,घरों में घुसा मलबा, पांच लोग दबने से घायल, तीन मकान, चार वाहन भी आए चपेट में- देखें वीडियो

मलबे में पांच लोग दबने से घायल हो गए जबकि तीन मकान दबे चार मवेशी और चार वाहन भी दबे


उत्तराखंड में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह जलभराव से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। वहीं कुछ घंटों की बारिश से मशहूर पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में तबाही मच गई है। राजपुर थाना इलाके में मूसलाधार बारिश के बाद ब्रह्मपुरी सहस्त्रधारा क्षेत्र जलमग्न हो गया। साथ ही सहस्त्रधारा जाने वाला मुख्य मार्ग ब्रह्मपुरी के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण बंद हो गया। वहीं मलबे में एक महिला और तीन पशु फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल, एसडीआरएफ, फायर सर्विस और 108 मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू किया। इतना ही नहीं मलबा कई घरों में भी घुस गया। जिस कारण कई मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा मलबे के चपेट में आने से कई वाहनों को भी नुकसान हुआ है।


electronics
ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *