organic ad

रघुनाथ कीर्ति को राज्यस्तरीय चार स्पर्धाओं में पहला स्थान

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की विभिन्न शास्त्रीय स्पर्धाएं

electronics

फरवरी में अयोध्या में होंगी राष्ट्रीय स्पर्धाएं

(डॉ.वीरेंद्र सिंह बर्त्वाल )


देवप्रयाग। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित उत्तराखंड राज्यस्तरीय शास्त्रीय स्पर्धाओं में श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर, देवप्रयाग के छात्रों ने चार स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दो स्पर्धाओं में उन्होंने द्वितीय तथा एक में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय देश के सभी राज्यों में संस्कृत के विभिन्न शास्त्रों की राष्ट्र स्तरीय स्पर्धाएं आयोजित करवाता है। इससे पहले राज्य स्तरीय स्पर्धाएं आयोजित की जाती हैं। इस बार दो दिन तक हरिद्वार स्थित श्री भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित उत्तराखंड की राज्य स्पर्धाओं में श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। कुल 12 प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थीं। इनमें न्यायभाषण में गिरीश भट्ट (आचार्य प्रथम वर्ष) प्रथम रहे।ज्योतिष शलाका में उज्ज्वल बलोनी (शास्त्री तृतीय वर्ष), वेदभाष्यभाषणम में मोहित शर्मा (आचार्य प्रथम वर्ष) तथा स्फूर्ति स्पर्धा में गिरीश भट्ट ( आचार्य प्रथम वर्ष)-कुशाग्र अत्रि ( आचार्य प्रथम वर्ष) प्रथम रहे। वहीं
सांख्ययोग भाषण में श्रीकृष्णन् (एमएससी योग) तथा वेद भाष्य भाषण में अभिषेक गौड़( शास्त्री प्रथम वर्ष) द्वितीय रहे, जबकि श्लोक अन्ताक्षरी स्पर्धा में आयुष रतूडी (शास्त्री तृतीय वर्ष )ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों का मार्गदर्शन ज्योतिष विभाग के सहायक आचार्य डॉ.ब्रह्मानन्द मिश्र ने किया। परिसर पहुंचने पर डॉ.मिश्र के साथ सभी प्रतिभागियों ने निदेशक प्रो.पीवीबी सुब्रह्मण्यम से भेंट की। प्रो.सुब्रह्मण्यम ने बच्चों के परिश्रम और प्रदर्शन की सराहना करते हुए राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए तैयारी में जुटने की प्रेरणा दी।

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो