organic ad

गौरवान्वित क्षण:- घनसाली की बेटी राघवी बिष्ट ने किया क्षेत्र का नाम रोशन, वूमेन अंडर 19 वन डे ट्रॉफी सीरीज में लगाया दोहरा शतक

देहरादून:- उत्तराखंड में टिहरी जनपद की घनसाली की बेटी राघवी बिष्ट ने नागालैंड के खिलाफ धमाकेदार खेल दिखाया है। राघवी ने सिर्फ 154 गेदों में 30 चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 219 रन बनाये।
आपको बता दें कि बीसीसीआई द्वारा मंगलापुरम में वूमेन अंडर 19 वन डे ट्रॉफी सीरीज कराई जा रही है। मंगलापुरम में खेले जा रहे मुकाबले में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उत्तराखंड की तरफ से सलामी बल्लेबाजों ने धमाल मचा दिया। राघवी बिष्ट और नीलम भारद्वाज ने पहले विकेट के लिए 234 रन की साझेदारी की। नीलम ने 123 रन बनाए और पैवेलियन लौट गई। इसके बाद राघवी ने मोर्चा संभाला। सलामी बल्लेबाजी के रूप में मैदान में उतरी। राघवी मैच के आखिर तक आउट नहीं हुई।

electronics

राघवी ने नाबाद 219 रन बनाए। 154 गेंदों का सामना करते हुए राघवी ने 30 चौके और 4 छक्के लगाए। इस विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत उत्तराखंड ने निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट पर 428 रन बनाए। नागालैंड की टीम को जीत के लिए 429 रनों की जरूरत थी। बल्लेबाजी का आलम ये रहा कि नागालैंड की टीम 17.4 ओवर में मात्र 28 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। नागालैंड के सात बल्लेबाज ऐसे रहे, जो खाता भी नहीं खोल सके। उत्तराखंड की तरफ से साक्षी ने 4 विकेट लिए और पूजा राज ने 3 विकेट लेकर नागालैंड की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उम्मीद है कि उत्तराखंड की टीम और राघवी बिष्ट का ये धमाकेदार प्रदर्शन जारी रहेगा।

आपको बता दें कि राघवी बिष्ट टिहरी जनपद में घनसाली विधानसभा के पट्टी आरगढ़, चंगोरा गांव की मूल निवासी है। राघवी बिष्ट घनसाली के प्रमुख व्यवसायी आनंद बिष्ट और पूर्व ब्लाक प्रमुख भिलंगना नीलम बिष्ट की बेटी है ।
वहीं राघवी बिष्ट की इस उपलब्धि पर नगर पंचायत चमियाला के युवा पार्षद शिवेंद्र रतूड़ी एवं भिलंगना ब्लॉक के पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला ने राघवी को शुभकामनाएं देते हुए सफलतम उज्जवल भविष्य की बधाइयां दी है।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *