जनजातीय गौरव दिवस’ पर हे न ब गढ़वाल विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित


हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्व विद्यालय के बिरला परिसर स्थित एसीएल सभागार में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एम.एस. नेगी कि अध्यक्षता में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया.इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महाबीर सिंह नेगी ने कहा देश के आदिवासियों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, धरोहर और उनके द्वारा राष्ट्र के निर्माण में दिए गए योगदान को आज याद करने का दिन है। उन्होंने कहां कि,भारत की स्वतंत्रता में जनजातियों, आदिवासियों का अहम योगदान है।
वहीं डॉ0 देवेंद्र एसोसिएट प्रोफेसर शिछा विभाग ने कहां कि,बिरसा मूंडा के बारे में अभी तक कई लोगों को कम जानकारी उपलब्ध है. बिरसा मुंडा के बारे में और जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। डॉ0 राकेश नेगी ने कहां कि बिरसा मुंडा के योगदान से सीख लेने की जरूरत है तभी हम अपने समाज के लिए कुछ योगदान कर पाएंगे। उन्होंने कहां की जनजातीय लोग आज भी बिरसा मुंडा को अपना भगवान मानते है उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
जनजातीय गौरव दिवस’ पर विवि में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में हिमांशी नौटियाल बीएससी तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान ग्रहण किया। वहीं द्वितीय स्थान पर प्रियंका खत्री बीएससी तृतीय सेमेस्टर रही, तृतीय स्थान पर गणेश बीएससी तृतीय सेमेस्टर रहे।कार्यक्रम के संयोजक डॉ.डॉ0 महेंद्र बाबू,आयोजन समिति के सदस्य डॉ0 हीरा लाल यादव ,डॉ0 राकेश नेगी,डॉ0 कपिल पंवार,डॉ0 लक्ष्मण कंडारी,राजेन्द्र सिंह,शोध छात्र सुनील सिंह, मासकॉम के छात्र सुमित राज,ऋतुराज, प्रदीप शाह,अमीषा शाह,शुरभि थपलियाल, तुषार शंडलिया राष्ट्रीय सेवा योजना एन सी सी शारीरिक शिछा विभाग, हिंदी विभाग के साथ ही विश्वविद्यालय के अन्य विभिन्न छात्र छात्राओ ने भाग लिया ।

electronics
ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड को रेल बजट में ₹4,641 करोड़ का हुआ आवंटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *