जखोली। नागेन्द्र इंटर कॉलेज बजीरा लस्या में प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने विद्यालय के शैक्षिक वातावरण में बेहतर सुधार करने व विषयाध्यापकों को नवाचार के माध्यम से पठन पाठन करने को लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं व कर्मचारियों की संयुक्त बैठक ली है। उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व कर्मचारियों से विद्यालय को अपना घर जैसा समझने की थीम पर कार्य करने की सलाह दी है। शनिवार को प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने अपने कक्ष में शिक्षक शिक्षिकाओं व कर्मचारियों संयुक्त बैठक लेते हुए नवनियुक्त शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी से विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को ओर बेहतर प्रभावी ढंग संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विषयाध्यापकों से छात्र छात्राओं के शैक्षिक विकास के लिए नवाचार से शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं से शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने के साथ साथ पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों पर भी ज़ोर देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार लाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को पुरस्कृत करने की भी बात कही है। प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी विद्यालय में बेहतरीन शैक्षणिक वातावरण बनाने में शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी से विद्यालय को अपने घर जैसा समझने की थीम पर कार्य करने की सलाह दी है। शैक्षिक उन्नयन बैठक में वरिष्ठ प्रवक्ता रतनमणी काला, शूरवीर सिंह राणा,बीरेंद्र सिंह राणा,शोवेन्द्र लाल शाह, राजेन्द्र सिंह राणा, रश्मि नेगी,भरत सिंह चौहान, प्रीति बिष्ट, पंकज सेमवाल, अनिल कुमार स्नेही, गौतम भट्ट,उत्तमा देवी,ज्योति गुसाईं,योगेश उनियाल, सतीश राणा,देवेंद्र सिंह चौहान,धनी लाल,मोर सिंह पुण्डीर, कमल लाल, विजयलक्ष्मी चौहान उपस्थित थे।