असल में किसी भी क्षेत्र में प्राथमिक स्तर की सुविधाएं जनस्वास्थ्य में सुधार में सबसे अहम भूमिका निभाती हैं। सरकार राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा होने का दावा करती हो लेकिन राजधानी देहरादून से महज 40 किमी दूर हरबर्टपुर में ही इन दावों की पोल खुल जाता है, जहां का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किराए के एक कमरे में चल रहा है।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)
विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरबर्टपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को खुद उपचार की दरकार है। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किराए के एक कमरे में संचालित हो रहा है। जिस कारण लोगों को इस स्वास्थ्य केंद्र का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोग अस्पताल के भवन बनाने के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने की मांग कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल निर्माण के लिए भूमि मिल चुकी है और जल्द अस्पताल का निर्माण कर स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जाएंगी।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241204-WA0008.jpg)