योगेश्वर प्रसाद ध्यानी को राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक

योगेश्वर प्रसाद ध्यानी को राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक ।

electronics

 

नई दिल्ली, दिनांक 12 फरवरी 2025 बुधवार को BSF Headquarter द्वारा निजामुद्दीन officers Institute में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें BSF के महानिदेशक श्री दलजीत सिंह चौधरी भा०पु० से० द्वारा श्री योगेश्वर प्रसाद ध्यानी निरीक्षण 80 BN BSF को President’s Police Medal for Moritorious Service (PPMMS) व राष्ट्रपति द्वारा अधोक्षरित प्रशस्ति पत्र से भी नवाजा गया। यह पदक सभी सेवाओं व अर्धसैनिक बलों के अधिकारी व जवानों को उनके सराहनीय व उत्कृष्ट कार्यों के लिये प्रदान किया जाता है। श्री योगेश्वर प्रसाद ध्यानी जी मूल रूप से उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के ग्राम जुगुरसैंण, पोस्ट ऑफिस देवीखाल के रहने वाले हैं। जिन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा, प्राथमिक विद्यालय रोहणी मल्ली से व माध्यमिक शिक्षा देवीखाल (भयांसु) से तथा उच्च शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज दुगड्डा से प्राप्त की। उन्होंने 1981 में आरक्षक पद पर भर्ती होने के बाद बार्डर पर BSF में अपनी उत्कृष्ट सेवा देते हुये सितम्बर 2022 में सेवानिवृत्त हुए। 15 अगस्त 2022 को यह मैडल माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा योगेश्वर प्रसाद ध्यानी को दिया गया था, जिसे 12 फरवरी को BSF महानिदेशक द्वारा नई दिल्ली में प्रदान किया गया।

ये भी पढ़ें:  एसजीआरआर विश्वविद्यालय के फैकल्टी मेंबरों ने ज्वाइन किया ऑनलाइन एफडीपी कोर्स