organic ad

धूमधाम से मनाया जायेगा श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व, लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

देहरादून। गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा 17 जनवरी को दशम गुरु श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 7 जनवरी को ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला रोड स्थित गुरूद्वारा परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गुरूद्वारा ट्रस्ट की ओर से आयोजित होने वाले इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों के 60 से भी अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगें।

electronics

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सकों के परामर्श अनुसार दवाइयां भी निःशुल्क, ट्रस्ट की ओर से दी जाएंगी साथ ही आवश्यकतानुसार मरीजों के टेस्ट व एक्स-रे आदि भी करवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त ब्रेस्ट स्क्रीनिंग की सुविधा एवं अत्याधुनिक मशीन से बच्चेदानी की सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग (काल्पोस्कोपी) की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। जरूरतमंद अपना पंजीकरण दिनांक 2. 3. 4 व 5 जनवरी, प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक गुरुद्वारा परिसर में करा सकते हैं। रक्तदान के इच्छुक व्यक्तियों के लिए रक्तदान करने की व्यवस्था भी की जाएगी।
शिविर में डॉ. के.जे.एस.सभरवाल, डॉ. कुलदीप दत्ता, डॉ. राज प्रताप सिंह, डॉ. कुमार गौरव शर्मा, डॉ. गोपालजी शर्मा, डॉ. एन.बी. श्रीवास्तव, डॉ. पुनीत त्यागी, डॉ. तरणजीत सिंह, डॉ. सौरभ बंसल, डॉ. सुनिता शर्मा, डॉ. अजीत गैरोला, डॉ. दीपेन्द्र, डॉ. विकास अवस्थी, डॉ. आजम, डॉ. नईम, डॉ. एस.एस. खाम्बे, डॉ. सिद्धार्थ खन्ना, डॉ. हिमांशु अग्रवाल, डॉ. आसिफ खान, डॉ. वंशज राय, डॉ. हिमांशु अरोड़ा, डॉ. नरेन्द्र सिंह जगपांगी, डॉ. कनिका गुप्ता, डॉ. रूपाली त्यागी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ अश्वनी कंडारी, डॉ. विमल दीक्षित, डॉ. मुकेश ढ़ांडा, डॉ. सचिन रस्तोगी, डॉ. गिग्गल रस्तोगी, डॉ. एकता कौर, डॉ. पारूल गर्ग, डॉ. प्रवीन जिंदल, डॉ. हरीश कोहली, डॉ. विनीत त्यागी, डॉ. आकाश, डॉ. चेतन गिरोती, डॉ. सुमिता प्रभाकर, डॉ. पूजा, डॉ. प्रियंका गोयल, डॉ. ऐश्वर्या विनोद, डॉ. महेश कुड़ियाल, डॉ. शशेन्द्र सक्सेना, डॉ. ए.पी.एस. औलख, डॉ. ब्रिजेश तिवारी, डॉ. कंवलदीप सिंह, डॉ. अपूर्व जैन, डॉ. अविनाश जुत्शीं, डॉ. कुश ऐरॉन डॉ. श्वेता मित्तल, डॉ. परविन्दर सिंह, डॉ. धृति धवन, डॉ. श्रीदेवी, डॉ. विनय जुत्शी, डॉ. अमनदीप सिंह, डॉ. कर्नल जे.एस. राना, डॉ. निशा सिंघला, डॉ. हरीशुप्रीत कौर,आदि अपनी सेवाए देंगे, इनके अलावा ऋषिकेश से निर्मल आश्रम आई० इंस्टिटीयूट, ज्योति स्कूल एवं भरत मंदिर स्कूल के एन.सी.सी. कैडेट्स ने भी इस शिविर में अपना योगदान करेंगे। गुरुद्वारा ट्रस्ट की ओर से गुरुपर्व की हार्दिक बधाई एवं आने वाले नववर्ष के लिए शुभकामनाएं देते हुए समस्त क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि 17 जनवरी को श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला रोड़ स्थित गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब परिसर में सपरिवार शामिल होकर गुरूघर का आशीर्वाद प्राप्त करें तथा लंगर प्रसाद ग्रहण करें। जरूरतमंद व्यक्ति निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ अवश्य उठाएं।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश