organic ad

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के निर्देश पर ड्रग्स के खिलाफ पुलिस का जिले भर में अभियान जारी

वाचस्पती रयाल, नरेंद्र नगर

electronics

नरेंद्र नगर व मुनी की रेती पुलिस ने चरस के धंधे में लिप्त 2 अभियुक्तों को धर दबोचा

नरेंद्र नगर।युवाओं में बढ़ती ड्रग्स/स्मैक की लत व इस धंधे में संलिप्त कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के निर्देश पर जिले भर में पुलिस का अभियान निरंतर जारी है।
इस अभियान में लगी नरेंद्र नगर व मुनी की रेती पुलिस सहित एसओजी टिहरी के संयुक्त अभियान में बीते मंगलवार को नरेंद्र नगर थाने के अंतर्गत आगरा खाल तथा भिन्नू गधेरे के बीच नरेंद्र नगर व आगरा खाल पुलिस को उस वक्त कामयाबी मिली जब पुलिस ने वाहन संख्या यूके 10 -सीए-3115-टाटा योद्धा, के चालक भगत सिंह पंवार पुत्र पूरन सिंह पंवार निवासी ठाँडी धौंतरी- उत्तरकाशी उम्र 35 वर्ष को 1 किलो 850 ग्राम अवैध चरस के साथ धर दबोचा।
अभियुक्त को मु०अ०सं०-23/21धारा-8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
बरामद हुई चरस की कीमत स्थानीय बाजार में 2 लाख 10 हजार आँकी जा रही है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक दीपक रावत, उपनिरीक्षक(एस ओ जी)एल एस बुटोला, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह,हिमांशु चौधरी तथा मुकेश पुरी शामिल थे।
उधर मंगल के दिन ही मुनिकीरेती पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना एवं गहन निगरानी करते हुए भद्रकाली के समीप ढाल वाला हर्बल गार्डन के समीप 400 ग्राम चरस सहित एक अभियुक्त को रंगे हाथों पकड़ लिया।
अभियुक्त अमनदीप पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मकान नंबर-2-सी-1919 ई -हकीकत नगर थाना सदर सहारनपुर उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है।
अभियुक्त से पकड़ी गई 400 ग्राम चरस की कीमत स्थानीय बाजार में 40 हजार रुपये बताई जा रही है।
अभियुक्त पर मुनी की रेती थाने में मु०अ०सं० 94/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पिंकी तोमर,अवध नारायण व विवेक कुमार थे।
इस मौके पर थाना नरेंद्र नगर में सीओ सदर टिहरी
एस पी बलूनी ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि क्षेत्र में चल रहे अवैध ड्रग्स के धंधे में लिप्त तथा इसके अभ्यस्त हो रहे लोगों पर नकेल कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के दिशा निर्देश पर पूरे जिले में इस धंधे का कारोबार करने वालों के खिलाफ तथा इसका सेवन करने वालों पर पुलिस पैनी निगाह रखे हुए है।
उन्होंने कहा कि यह अभियान पुलिस का निरंतर जारी रहेगा।
इस मौके पर थाना अध्यक्ष नरेंद्र नगर प्रदीप पंत व थाना अध्यक्ष मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी तथा अन्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *