रुद्रपुर। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के ग्राम उधोली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को उत्तर प्रदेश सरकार में अनुसचिव बताकर लाखों की ठगी की है।
दरअसल कुछ समय पहले रुद्रपुर के श्रीपाल सिंह की लखनऊ में सर्वेश यादव से मुलाकात हुई थी। इस दौरान सर्वेश ने खुद को उत्तर प्रदेश सरकार का अनुसचिव बताया और सर्वेश के पुत्र और बहू को सरकारी नौकरी दिलाने के झांसा देकर विश्वास में ले लिया। बाद में आरोपी सर्वेश, उसकी पत्नी शालू वर्मा और श्याम मोहन रुद्रपुर आए और उन्होंने श्री पाल से 21 लाख 29 हजार रुपए ठग लिए थे। जब कुछ समय बाद श्री पाल सिंह को ठगी का अहसास हुआ तो उसने तीनों आरोपियों के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में मुकदमा कायम कराया। इधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और फर्जी अनुसचिव सर्वेश को बाराबंकी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के घर से एक टाटा सफारी कार भी बरामद की है,जो उसने ठगी की रकम से खरीदी थी।