Global Investors Summit: पीएम मोदी को परोसे जाएंगे पहाड़ी व्यंजन, जानें क्या रहेगा खास

उत्तराखंड में  ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन पीएम मोदी ने किया।  इस मौके पर 30 देश के एंबेसडर भी मौजूद हैं। वहीं कई देशों के नागरिक भी इस ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में भाग ले रहे हैं।  देश के कई बड़े नामचीन उद्योगपतियों के साथ-साथ विदेश की भी कई उद्योगपति इस ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में मौजूद हैं। लगभग 10000 मेहमानों की व्यवस्था उत्तराखंड फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट एफ आर आई में की गई है। ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट का उद्घाटन करने पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास तौर पर इस बार उनके दैनिक आहार के साथ-साथ उत्तराखंड के पौष्टिक अहीरों को भी उनके सामने पेश किया जाएगा।

electronics

यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड के व्यंजनों को चखाया जाएगा।  इस मौके पर उत्तराखंड में मुख्य भोजन के रूप में खाए जाने वाली झिंगोरे की खीर, भट के दुबके, लिंगुडे का साग, कंडाली का साग और साथ में मसूर की दाल मंडवे की रोटी  भी पेश की जा सकती है। 

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल में हो रहा था खेल फिक्सिंग मामला, इतने में बेचा जा रहा था गोल्ड मेडल