उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का प्रचार अभियान जोरों पर है. कोरोना गाइडलाइन के कारण बड़ी भीड़ वाली चुनावी रैलियों पर रोक है. रैली और जनसभाओं में सिर्फ 500 लोगों के आने की इजाजत है. ऐसे में राजनीतिक दल मतदाताओं से वर्चुअली जुड़ रहे हैं. बीजेपी अपने सशक्त नेटवर्क की बदौलत डिजिटल और ऑनलाइन प्रचार में आगे नजर आ रही है. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में वर्चुअल रैलियां करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली वर्चुअल रैली 4 फरवरी यानी कल होगी. कल प्रधानमंत्री अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ के मतदाताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को जन चौपाल नाम दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी 6 फरवरी को दूसरी वर्चुअल जनसभा करेंगे. इस बार पीएम पौड़ी लोकसभा सीट के मतदाताओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 फरवरी को टिहरी लोकसभा सीट के मतदाताओं को संबोधित करेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को हरिद्वार लोकसभा सीट को संबोधित करेंगे. 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैनीताल लोकसभा सीट के मतदाताओं को संबोधित करेंगे।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)