दीपक कैंतुरा रैबार पहाड़ का
दिल्ली:- दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीट जीतकर रिकार्ड बनाया है वहीं भाजपा ने भी एमसीडी में 15 साल लगातार राज करने के बावजूद 104 सीट पाकर दूसरा नंबर हासिल किया है! भाजपा ने कुल नौ उत्तराखंड मूल के लोगों को टिकट दिया था जिसमें से 6 लोगो ने विजयी प्राप्त करी! पांडवनगर वार्ड से यशपाल सिंह कैन्तुरा को भाजपा ने टिकट दिया था जहाँ से उन्होंने आम आदमी पार्टी के दिग्गज एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के भतीजे विजय सिंह सिसोदिया को विपरीत परिस्तिथियों में परास्त कर जीत हासिल करी! पार्टी सूत्रों के अनुसार वहां के भाजपा विद्यायक एवं भाजपा के निवर्तमान पार्षद ने भी यशपाल कैन्तुरा को हराने के लिए लगे रहें बावजूद इसके वह अपने लोकप्रिय व्यवहार और सामाजिक क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट कार्य करने और लोगों की सुख दुख मे साथ देने की वजह से क्षेत्र की जनता ने यशपाल कैंतुरा पर भरोसा जताया और उनको दिल्ली एमसीडी में पहुंचाया!
यशपाल कैंतुरा उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के ग्राम नेल्डा पट्टी धारमंडल के रहने वाले हैं एवं वह पिछले तीस वर्षों से दिल्ली में रहकर अपने रोजगार के साथ प्रवासी उत्तराखंडियों एवं अन्य समाज की सेवा कर रहे हैं! यशपाल कैन्तुरा पेशे से ईलोकट्रोनिक इंजीनियर हैं इनकी पढाई लिखाई उत्तरकाशी में हुई है! श्री कैंतुरा बताते हैं कि वह चार भाई हैं बचपन से ही सार्वजनिक जीवन में कार्य करने में उनकी रूचि थी! दिल्ली में सामाजिक कार्य करते-करते धीरे धीरे यशपाल कैंतुरा का राजनीति में पदार्पण हुआ और उन्होंने सन 1995 में भाजपा की सदस्ता ली! पार्टी ने उनकी उत्तम कार्यशैली और राजनीतिक कोशल को देखते हुए उनकों मंडलअध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मंडल प्रभारी एवं जिला महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों का जिम्मा दिया जिसका उन्होंने निष्ठा के साथ निभाया! उन्होंने 2012 निगम चुनाव, 2017 निगम चुनाव पांडव नगर वार्ड से एवं 2020 लक्ष्मी नगर विधानसभा चुनावों में भी चुनाव प्रमुख के रूप में कार्य करते हुए भाजपा प्रत्याशीयों को चुनाव लड़वाया एवं तीनो चुनावों में विजय प्राप्त करी वहीं पार्टी ने उनके राजनीतिक कोशल को देखते हुए 2022 एमसीडी चुनाव में पांडवनर वार्ड से पार्षद का टिकट दिया, जिस पर वह खरे उतरे! यशपाल कैन्तुरा की लोकप्रिय छवि के कारण जहां उत्तराखंड के लोगों ने दिल खोलकर यशपाल कैंतुरा को वोट के रूप में आशीर्वाद दिया वहीं बंगाली समाज, सिख समाज, पूर्वांचल समाज के लोगों के बीच अच्छी पकड़ होने के कारण यशपाल कैन्तुरा पहली बार टिकट मिलते जीत का पताका लहरा गए। उत्तराखंडी प्रवासियों का कहना है की यशपाल कैन्तुरा आने वाले समय में दिल्ली की राजनीति में बड़ा चेहरा साबित हो सकते हैं। यशपाल कैन्तुरा के बारे मे प्रसिद्ध समाजसेवी और सीएम राजेश्वर पैन्योली का कहना है की यशपाल कैंतुरा की जीत उनके लोकप्रिय व्यवहार और तीस वर्षों से पांडवनगर में किए गए सामाजिक कार्यो की बदोलत हुई है, पैन्योली ने कहा कि यशपाल कैंतुरा ने चुनाव जीतकर टिहरी प्रतापनगर के साथ उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है।