मंसा देवी क्षेत्र में विधानसभा प्रभारी ने नुक्कड़ जन सभा को किया संबोधित
ऋषिकेश- मंसा देवी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने नुक्कड़ जनसभा को संबोधित किया। बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में पार्टी के नेता नेगी ने अपने सम्बोधन में भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू है जिन्होंने बारी बारी से उत्तराखंड की जनता को छलने का काम किया है।
रविवार की दोपहर नुक्कड़ जनसभा के लिए मंसा देवी क्षेत्र पहुंचे विधानसभा प्रभारी डॉ राजे सिंह योगी ने क्षेत्र वासियों से सीधा जनसंवाद भी किया। इससे पूर्व उन्होंने महान क्रांतिकारी सरदार उधमसिंह का जंयती पर भावपूर्ण स्मरण कर उनके चित्र पर श्रद्वा सुमन अर्पित किए। नुक्कड़ जनसभा के दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बड़े-बड़े दावे कर सत्तासीन हुई भाजपा अपने सभी दावे और वायदे भूल गई है। युवाओं को नौकरी देने का वादा भी सरकार के द्वारा किया गया था लेकिन पिछले पांच साल से सरकार ने प्रदेश युवाओं को रोजगार नहीं दिया और वह विफल साबित हुई है। जिस तरह से आज प्रदेश का युवा बेरोजगारी की कगार पर है यह एक बड़ा चिंता का विषय है। प्रदेश में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो वह सबसे पहले युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का काम करेगी और जब तक युवा की नौकरी नहीं लगेगी तब तक उसको ऐसे ही बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। महिलाओं को भी सरकार हर महीने एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मुहय्या करायेगी।साथ ही प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।विधानसभा प्रभारी नेगी ने कहा हमारा सिर्फ एक ही उद्देश्य है विकास और विकास। इस बार ऋषिकेश विधानसभा की जनता ने मन बना लिया है कि आने वाला विधायक आम आदमी पार्टी का ही होगा। उन्होंने कहा भाजपा सरकार को आम जनता की कोई फिक्र नहीं है ।यह सरकार अहंकार में चूर है। आने वाले विधानसभा चुनाव में इस सरकार को जनता सबक सिखाएगी। इस मौके पर दिनेश कुलियाल,सीता पयाल,उषा बुडाकोटी,सुषमा राणा,मंजू शर्मा,दिनेश कुलियाल,पूजा नेगी,चन्द्र मोहन भट्ट,सरदार निर्मल सिंह,लालमणि रतूड़ी,जय प्रकाश भट्ट,सुनील वर्मा,सुनील सेमवाल,चन्द्र प्रकाश क्षेत्री,अभिषेक थापा, मनमोहन नेगी,पंकज गुसाईं उपस्थित थे।।