कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
आज पेंशन प्रकाश योजना के पौड़ी आगमन पर पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा से जुड़े विभिन्न विभागों के एनपीएस से पीड़ित कर्मचारियों द्वारा पौड़ी बस अड्डे पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा संगठन के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने पौड़ी पहुंचे प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया इस दौरान सीताराम पोखरियाल ने पालिका सभागार में पहुंचने पर मोर्चा से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ ही शिक्षक वर्ग द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। पेंशन प्रकाश यात्रा कार्यक्रम में मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा ने कहा कि 10 दिनों तक चलने वाली यात्रा को प्रदेश के सभी जनपदों से होकर गुजरना है जिसके जरिए पुरानी पेंशन बहाली के लिए समर्थन जुटाया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, पत्रकारों, वकीलों तथा शिक्षकों आदि के हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं। सभी के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन राज्यपाल, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष तथा सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों सहित देश के प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा।