organic ad

पौड़ी:ऐसा क्या हुआ की पौड़ी की महिला 50 हजार के गहने लेकर दिल्ली हुई फरार,घर लौटकर महिला ने किया सनसनीखेज खुलासा: देखें वीडियो


कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

पौड़ी:आज सोशल मीडिया वरदान के साबित अभिशाप बन रहा है, फेसबुक वटसप स्नेप चैट के माध्यम से वीडियो कॉल के माध्यम से कई युवाओं और युवतियों को ब्लैक मेलर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे हैं ऐसा ताजा मामला सामने आया पौड़ी जनपद से जहां
क्षेत्र की एक महिला को ब्लैक मेलरों के चंगुल में फंसकर लाखो रुपए के गहने गवाने पड़े हैं मामला तहसील क्षेत्र से जुड़ा है दरअसल 12 नवंबर को अपने ससुराल से लापता चल रही महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट परिजनों ने 14 नवंबर को तहसील प्रशासन को दी अभी प्रशासन द्वारा मामले की पड़ताल की ही जा रही थी की लापता महिला अचानक अपने ससुराल वापस लौट आई महिला ने बताया कि ब्लैक मेलर उसे उसकी आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे और इसकी एवज में ही महिला से 50 हजार रुपए की मांग की जा रही महिला अपने कीमती गहने लेकर दिल्ली तक जा पहुंची जहां एक ऑटो ड्राइवर को उसने कीमती गहने दे डाले और फिर उसे सुसराल वापस लौट जाने के लिए कहा गया महिला के ससुर ने बताया की 50 हजार के गहने उन्हे गवाने पड़े हैं जिस पर अब तहसील प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक