पौड़ी:बैंग्वाड़ी गांव की स्कूल में अपना ठिकाना बनाए हुए नेपाली मजदूरों ने ग्रामीणों को लाठी डंडे से पीटा: देखें वीडियो

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

पौड़ी :बैंग्वाडी गांव की स्कूल में अपना ठिकाना बनाए हुए ठेकेदार के अधीन काम करने वाले नेपाली मूल के लोगों द्वारा मल्ली गांव की तो युवकों के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में ग्रामीणों ने कोतवाली पौड़ी में शिकायत की है। कोतवाली पौड़ी पहुंचे ग्रामीण ओमप्रकाश, ग्राम प्रधान उर्मिला असवाल, सुसीला देवी तथा ग्राम प्रहरी राजेंद्र लाल ने बताया कि बैंग्वाडी स्कूल में ठेकेदार के अधीन काम करने वाले नेपाली मूल के मजदूरों द्वारा अपना ठिकाना बनाया हुआ है। बताया कि बीती देर शाम को मल्ली गांव के ग्रामीणों द्वारा शोरगुल की आवाज आने पर गुलदार की आशंका को देखते हुए जब वहां पर जाकर देखा गया। तो आपस में शोरगुल कर रहे लोगों को जब ग्रामीणों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया तो नेपाली मूल के मजदूर लोग उन पर ही भड़क गए। और ग्रामीण राकेश कुमार और अमन कुमार पर डंडे तथा पत्थरों से हमला कर दिया। बताया कि हमले में चोटिल दोनों ग्रामीणों को अन्य ग्रामीणों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पता है कि हमले में दोनों ग्रामीणों के हाथ पांव तथा सर पर चोटें आई हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली पौड़ी में करते हुए हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है। कोतवाली पौड़ी के प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि मामले में उनके द्वारा पुलिस टीम भेज कर दूसरे पक्ष को लाने के लिए भेजा गया है जांच कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए 'फिट उत्तराखंड' अभियान चलाने के निर्देश