कुलदीप सिंह बिष्ट, पौडी
जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने आज जिला पंचायत सदस्य थैर गौरव रावत के उन आरोपों को बेबुनियाद बताया है जिस पर उन्होंने कई गंभीर आरोप जिला पंचायत मे लगाए थे। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व ही जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत ने जिला पंचायत की बैठक के दौरान बजट पास होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे जिसके बाद आज जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने सभी जिला पंचायत सदस्यों के साथ एक बैठक की जिसमें 38 सदस्यों में से 34 सदस्यों ने प्रतिभाग किया और 34 सदस्यों ने बजट को बेहतरीन बताते हुए कहां की जिला पंचायत अध्यक्ष की छवि को धूमिल करने का कार्य जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया जा रहा है जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है वहीं इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष रचना बुटोला ने भी जिला पंचायत सदस्य के आरोप को निर्धाधार बताते हुए कहा की जिला पंचायत सदस्य द्वारा उन पर
अपने पति को ठेके देने के बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा रक्त कानून का कोई भी उल्लंघन नहीं किया है उनके पति पूर्व के कार्यकाल में जिला पंचायत के ठेकेदार रहे हैं ऐसे में रक्त कानून उन पर लागू नहीं होता। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी समेत तमाम जिला पंचायत के सदस्यों ने जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को भी इसके बारे में ज्ञापन प्रेषित किया।