कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
पौड़ी जिला पंचायत का वर्ष 2023–24 के अनुमोदित बजट पारित करवाने और 2022–23 के पुनर्क्षित बजट के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने गीता भवन स्वर्गआश्रम में जिले के आला अधिकारियो के साथ एक समीक्षा बैठक आहूत की वहीं इस दौरान समस्त विभागों की बैठक कर अनुमोदन प्राप्त किया गया इसके साथ ही जिला पंचायत पौड़ी का वर्ष 2022 23 का पुनरीक्षित बजट तथा वर्ष 2023 24 का अनुमोदित बजट पारित कराया गया, बैठक में क्या पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष रजनी बुटोला जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सुनील कुमार, अभियंता सुदर्शन रावत समेत जिला पंचायत के सदस्य समेत जिले के अधिकारी इस बैठक में शामिल रहे।