पौड़ी:डीलर सहाब खा रहे थे तरकारी-प्राइवेट में बेच रहे थे राशन सरकारी-तब उडे होश जब हुई छापेमारी – देखें वीडियो

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

पौड़ी जिले के थैलीसैंण क्षेत्र में 10 क्विंटल से अधिक सरकारी राशन की कालाबाजरी करते इस राशन को गुपचुप तरीके से एक निजी दुकान में बेचे जाने का मामला सामने आया है स्थानीय प्रशासन को जब सरकारी राशन की हो रही कालाबाजारी की भनक पड़ी तो निजी जनरल स्टोर में प्रशासन की टीम ने अपनी दबिश दी और मामले में सत्यता पाई गई प्रशासन की टीम को निजी जनरल स्टोर से वही 10 क्विंटल सरकारी राशन बरामद हुआ जिसकी शिकायत प्रशसन से की गई थी वहीँ अब उक्त मामले में ठोस कार्यवाही करते हुए प्रशासन की टीम ने सम्बन्धित दुकानदार पर मुकद्दमा दर्ज करवा लिया है और पकड़ा गया सरकारी राशन भी सील कर दिया गया है वहीँ सरकारी राशन की काला बाजारी होना कहीं न कहीं पूर्ति विभाग के कार्मिकों की इस प्रकरण में संलिप्त होने कि तरफ भी इशारा कर रहा है वहीं प्रशासन ये भी मान रहा है कि इतनी भारी मात्रा में ये सरकारी राशन किसी राशन गोदाम या फिर सरकारी राशन दुकान विक्रेता के यहां से ही गुपचुप तरीके से इस निजी दुकान को बेचा गया हो, बहरहाल स्थानीय प्रशासन ने डीएम और पूर्ति विभाग छपेमारी की रिपोर्ट सौंपी है।
बाईट- अजयवीर सिंह, प्रभारी एसडीएम, थलीसैंण

ये भी पढ़ें:  प्रवासी अपने राज्य के विकास में भागीदार बने, अपने गांव से जुड़े रहे प्रवासी - सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री मुंबई में उत्तराखण्ड के प्रवासियों का महाकुम्भ - 10 दिवसीय कौथिग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *