पौड़ी हादसा ताजा अपडेट:सर्च आप्रेशन जारी

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

पौड़ी जिले के पाबौ क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में पुलिस और एसडीआरएफ टीम का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है अब एसडीआरएफ टीम नदी में तैरकर भी अन्य व्यक्तियों की खोजबीन भी जुटी है दरअसल पुलिस को अब तक घटनास्थल के आस पास से मिले 4 बैग्स और अलग अलग 4 मोबाइल और जूतों के आधार पर ये संभावना जताई जा रही है की कार में 4 लोग सवार थे लेकिन अब तक सिर्फ एक व्यक्ति का शव ही रेस्क्यू टीम खोज पाई है जिसकी पहचान देबू गुसाईं नाम से हुई है जो की पाबौ क्षेत्र के चैड गांव का रहने वाला था वहीं अन्य लोगो की तलाश में पुलिस और रेस्क्यू टीम जुटी हुई है बताते चले की बीती देर रात एक ऑल्टो कार न्यार नदी में जा गिरी घटना की सूचना मिलने के बाद से ही एसडीआरएफ और पुलिस टीम का सर्च ऑपरेशन घटनास्थल के पास जारी है।

ये भी पढ़ें:  काँस्य पदक विजेता कोटद्वार की बेटी शिवानी को रैबार पहाड़ का न्यूज पोर्टल ने किया सम्मानित