कुलदीप सिंह बिष्ट , पौड़ी
श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले खिरसू ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई मह से पानी की किल्लत बनी हुई है जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आ रहे मरीजो के साथ- साथ तीमारदारों को खासी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है वही इस पूरे मामले में स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज जीसान मलिक ने बताया कि पानी की किल्लत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जूज रहा है जिसकी शिकायत कई बार उन्होंने आला अधिकारियों के साथ जल संस्थान को भी दी है लेकिन समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है वही इस पूरे मामले में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है क्षेत्र के लिए करोड़ों की लागत से बनी हुई ढिकाला गांव पंपिंग योजना भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरसू में पानी पहुंचाने में असमर्थ है। जिससे सबसे अधिक परेशानियों का सामना स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं को करनी पड़ती है जिसे खुद स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज भी मानते हैं।वही स्थानीय जनता ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर पानी की किल्लत इसी तरह स्वास्थ्य केंद्र खिरसू में बनी रहती है तो वह उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे।