organic ad

वारदात- उत्तराखंड में चढ़ी एक और पति की बलि- चाकू और हथौड़े से कर दी पति की हत्या

प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पति की पत्नी ने करा दी हत्या

electronics

मुमत्याज़ अहमद,ऊधमसिंह नगर


ऊधमसिंह : उधम सिंह नगर में एक विवाहित युवक को अपने पत्नी के प्रेम प्रसंग में बाधा बनना भारी पड़ गया इतना भारी पड़ा कि उसे इसका खामयाजा अपनी जान देकर भुगतना पड़ा है। पत्नी ने अपने पति को इसलिए मौत के घाट उतरवा दिया क्यों कि उसका पति उसके इस प्रेम की कहानी में रोड़ा बन रहा था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पत्नी सहित 3 आरोपियों को ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया है।


आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के किच्छा बरा में बीते दिनों एक युवक की निर्मम हत्या हुई थी जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए उसकी पत्नी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये घटना पत्नी के प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर हत्या को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किये गए चाकू, हथौड़ा और बाइक बरामद की हैं, गौरतलव हो कि पुलभट्टा थाना के बरा चौकी क्षेत्र मे 17 फरवरी को मिले अज्ञात शव की पहचान अशोक पंडित पुत्र कृष्ण पंडित थाना आईटीआई काशीपुर जिला ऊधम सिंह नगर के रूप हुई थी।अशोक पंडित हत्याकांड के खुलासे के लिए एसएसपी के निर्देश पर चार टीमों गठित की गई, गठित पुलिस टीमों ने लगभग 50 घंटे के भीतर घटना का खुलासा करते हुए मृतक अशोक पंडित की पत्नी शिल्पा पंडित,अमित अग्निहोत्री निवासी बरेली, आशीष उर्फ अंकित कुमार तिवारी निवासी बरेली को गिरफ्तार किया है। 


एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि 17 फरवरी को  काशीपुर निवासी मृतक अशोक पंडित का शव पुलभट्टा थाना क्षेत्र के बरा में मिला था। इस मामले की छानबीन में पता चला कि अशोक की पत्नी शिल्पा का 3 साल से बरेली निवासी अमित से प्रेम प्रसंग और अवैध संबंध थे। दोनों के बीच अशोक बाधक बन रहा था और दोनों ने उसको रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। जिसके बाद अमित ने फुफेरे भाई अंकित के साथ मिलकर किच्छा में रिश्तेदार की शादी में गए अशोक को शराब पिलाने के बहाने बुलाया और उसकी चाकू और हथोड़े से हत्या कर दी।पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:  पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *