अमित गिरि गोस्वामी
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)
देहरादून उत्तराखंड में भारतीय पुलिस सेवा से जुड़े पुलिस विभाग में तैनात उच्चाधिकारियों को पदोन्नति की सौगात मिल गई है उत्तराखंड शासन द्वारा यह सौगात प्रदेश के चार वरिष्ठ IPS अधिकारियों को पद और पदोन्नति के रूप में दी गई है बताया जा रहा था कि पदोन्नति की सूची में 5 भारतीय पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों के नामों पर सहमति निर्धारित कर दी गई थी बताया जा रहा है कि मगर इनमें से एक अधिकारी को छोड़कर बाकी के चार अधिकारियों को पदोन्नति की मोहर लगा दी गई है।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241204-WA0008.jpg)
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211014-WA0026-576x1024.jpg)
जानकारी के मुताबिक प्रतिनियुक्ति पर चल रहे वरिष्ठ IPS अधिकारी सदानंद दाते का नाम पदोन्नति की सूची से गायब है वही पदोन्नति प्राप्त अधिकारियों में राजधानी देहरादून के वर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी शामिल है देहरादून की कप्तानी संभाल रहे जन्मेजय खंडूरी को पदोन्नत करते हुए DIG बनाया गया है डीपीसी के बाद जारी हुए प्रदूषण के तहत राज्य के गृह अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन द्वारा आदेश जारी करते हुए यह जानकारी दी गई है उन्होंने बताया है कि सदानंद दाते को प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है !
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/News-Portal-Design-scaled.jpg)
The exclusion criteria were previous ovarian surgery, polycystic ovary syndrome according to the Rotterdam criteria 7 or mild to severe endometriosis American Fertility Society stage III- IV walgreens amoxicillin False positive findings eg, nonvisualization of the gallbladder may result from recent food ingestion, prolonged fasting, total parenteral nutrition, hepatocellular dysfunction, or severe illness