organic ad

विश्लेषण- प्रताप नगर विधानसभा में राजेश्वर पैन्यूली की मजबूत पकड़- – भाजपा से राजेश्वर पैन्यूली का टिकट लगभग तय -जानें प्रताप नगर विधानसभा के बारे में एक क्लिक पर

देहरादून उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रत्याशियों की की भीड़ बढ़ने लगी है वही बात करें प्रताप नगर विधानसभा की तो यहां इस सीट पर हमेशा वर्तमान विधायक गुड्डू पवार और कांग्रेस के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी का बोलबाला रहा लेकिन 2022 विधानसभा चुनाव में स्थिति कुछ अलग दिखाई दे रही है आपको बता दें प्रताप नगर के विधायक गुड्डू पवार लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं और लगातार भाजपा इस सीट पर विक्रम नेगी के सामने कमजोर दिखाई पड़ रही थी लेकिन राजेश्वर पैन्यूली की घर वापसी के बाद भाजपा में एक उम्मीद जगी है यदि भाजपा अगर राजेश्वर पैन्यूली को टिकट देती है तो इस सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है आपको बता दें राजेश्वर लगातार विगत कई वर्षों से प्रताप नगर विधानसभा सीट पर सक्रिय हैं और कई बार अपना शक्ति प्रदर्शन भी कर चुके हैं। राजेश्वर पैन्यूली की घर वापसी के बाद वह लगातार भाजपा के बड़े नेताओं से संपर्क कर रहे हैं और पैठ बनाने में लगे हुए हैं।
प्रतापनगर विधान सभा (12) टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत है। टिहरी, पनसाली, देवप्रयाग, और नरेन्द्रनगर आदि भी जनपद टिहरी गढ़वाल में ही आने वाली विधान सभा सीट है।



प्रतापनगर विधान सभा क्षेत्र 3 विकास खण्ड के आठ पट्टीयो( के village clusters) सहित लगभग 98 गांव हैं।और एक नगर पंचायत है।



● इसमें लगभग 88000 रजिस्टर्ड मतदाता है प्रतापनगर विधान सभा के लगभग 70 प्रतिशत मतदाता प्रतापनगर विकासखण्ड की पाँच पट्टीयों में लगभग 91

ग्राम पंचायते है।

लगभग 10 प्रतिशत मतदाता थौलधार विकासखण्ड क्षेत्र के 21 ग्रामसभाओं लगभग 20 प्रतिशत मतदाता जाखनीधार विकासखण्ड क्षेत्र के 33 ग्रामसभाओं है।

है।

जाखनीधार विकास खण्ड की दूंगमदार पट्टी की सीमाये मधूरा पट्टी (प्रतापनगर विकासखण्ड ) से न केवल

भौगोलिक रूप से वरन सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से भी जुड़ी है। अभी तक बारी बारी से विधान सभा चुनाव भाजपा और कॉग्रेस ही जीतती रही है।

सी.ए. राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने पिछले तीनो चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बाद अच्छी संख्या में वोटिंग शेयर के साथ तीसरा स्थान हर बार बनाये रखा है जो कि इस विधानसभा के कैडर वोट से अधिक है।



. सन् 2012 में फूल सिंह बिष्ट की मृत्यु के बाद कांग्रेस को अपना उम्मीदवार बदलना पड़ा । विष्ट प्रताप नगर ब्लॉक के सबसे अधिक लगभग 70 प्रतिशत मतदाता क्षेत्र से थे। इसके बावजूद, सन् 2007 का चुनाव एंटी इनकमवेन्सी और टिहरी बांध संचालन से संबंधित जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर जनता को नाराजगी को संबोधित करने में विफल रहने के कारण हार गये। इसके अतिरिक्त कई बागी उम्मीदवार भी उसी क्षेत्र से चुनाव लग रहे थे।

• 2007 से भाजपा के एक ही विधायक उम्मीदवार विजय सिंह पंवार रहे हैं। हालांकि, 2011 में हुयी एक बड़ी दुर्घटना के कारण चिकित्सा के बावजूद उन्हें फिटनेस की समस्या बनी हुयी है।

● सन् 2012 में विक्रम सिंह नेगी ने स्वर्गीय फूल सिंह बिष्ट की जगह ली और भाजपा के विजय सिंह पंवार के खिलाफ चुनाव जीता जिनका की इलाज चल रहा था और लंबे समय से आम आदमी के लिए सुलभ नहीं थे।

और उसी क्षेत्र के निवासी रहे है जो टिहरी बाध झील में जलमग्न हो चुका है। तकनीकी रूप से दोनों की 2004-05 से प्रताप नगर विधानसभा के निवासी नहीं है। 2017 के तत्कालीन कांग्रेस उम्मीदवार विधायक विक्रम सिंह नेगी, भाजपा के सबसे कमजोर उम्मीदवार के खिलाफ हार गए, क्योंकि स्थानीय मतदाताओं में उनकी विश्वसनीयता नहीं थी। वरना 2017 में कांग्रेस आराम से भूतपूर्व विधायक विजय सिंह पंवार (भाजपा) के विरुद्ध चुनाव जीत सकती थी।

2022 में केवल सी. ए. राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली की चुनावी राजनीति में आने की संभावना है। यह एकमात्र उम्मीदवार है जो अपनी स्थिति में निरंतरता बनाये हुये है और वह प्रताप नगर ब्लॉक के स्थानीय निवासी है, जो – जिसका 70% वोट शेयर प्रतापनगर विधान सभा क्षेत्र में है।

सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि केवल सी ए. राजेश्वर प्रसाद मैन्यूलीन ही 2007, 2012 2017 में चुनाव लड़ा जबकि किसी अन्य उम्मीदवार ने दूसरी बार भी चुनावी राजनीति में आने की कोशिश भी नहीं की। ● सी.ए. राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने यह लगभग यह पुष्टि कर दी है कि यह 2022 का चुनाव अवश्य

लगे। ऐसे में साफ है कि चुनाव लड़ने वाली पार्टियां आने वाले चुनाव में अपने सबसे मजबूत

उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की कोशिश करेंगी

.



संक्षिप्त प्रोफाईल सी.ए. राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली

● चार दशकों का पेशवर चार्टड एकाउन्टेसी का अनुभव 1991 से राजनीति में सक्रिय लिखवार गांव प्रखंड प्रतापनगर जनपद टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड

70 प्रतिशत से अधिक मतदाता रहते हैं।

electronics

●मजबूत राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से जुड़े होने के साथ ही अच्छी राजनीतिक समझ सक्रिय व समर्पित सामाजिक कार्यकता है।

●उत्कृष्टता है टीवी पर राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिकी पर लाइव डिबेट में नियमित रूप से भाग लेते है। विभिन्न मुद्दों पर स्थानीय और राष्ट्रीय प्रिंट मीडिया द्वारा व्यापक रूप से कवर किया जाता है।


राजनैतिक पृष्ठभूमी ● प्रतापनगर विधानसभा टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 3 बार चुनाव लड़ा

● मेजर जनरल (सेवानिवृतबीसी खजूरी के राजनीतिक अनुयायी, जो कि 1991 से 2017 तक भाजपा से लोकसभा-पौढ़ी गढ़वाल के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड रहे है। सन 1971 की 5वीं लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के टिहरी गढ़वाल लोक सभा सांसद स्वर्गीय परिपूर्णानंद पैन्यूली के करीबी रिश्तेदार है। स्वर्गीय परिपूर्णानद पैन्यूली टिहरी रियासत के विलय के समझौते के सार्वजनिक

हस्ताक्षरकर्ता भी थे। वह एकमात्र व्यक्ति है जिन्होंने 1971 के चुनाव में महाराजा टिहरी को हराया था।

● नाना, स्वर्गीय पदम विभूषण प्रो. राजा राम शास्त्री 1971 (5वीं लोकसभा) में वाराणसी (यूपी) से कांग्रेस पार्टी के

लोकसभा सांसद भी थे। ये पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्रीजी के वैचमेट थे प्रो. शास्त्री, महात्मा गांधी जी द्वारा स्थापित काशी विद्यापीठ, वाराणसी के संस्थापक सदस्य और कुलपति भी थे।

सरकारी निकायों में राजनीतिक नामांकन

● पूर्व नामित सदस्य उत्तराखंड राज्य के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की निगरानी और सतर्कता

समिति के पूर्व सदस्य,

• सलाहकार उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार, ●पूर्व नामित सदस्य उत्तर प्रदेश की पहाड़ी विकास समिति के

अन्य पद

●उत्तराखंड में एकीकृत विकास और आपदा प्रबंधन के लिए कार्यरत सामाजिक संगठन ‘बिन्दू के

संस्थापक सदस्य,

प्रवक्ता और राष्ट्रीय समन्वयक अखिल भारतीय व्यापार मंडल संघ, नई दिल्ली भारत के व्यपारीयों

का एक अखिल भारतीय निकाय है,

सामाजिक कार्य अनुभव

● आरटीआई कार्यकर्ताक रूप में कार्य करते हुए प्रतापनगर, टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड में बनने वाले बाबरा चाटी पुल की प्रगति के सरकार के झूठे दानों का आंकडा सहित पर्दाफाश किया। विकास कार्य समन्वय प्रतापनगर, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड में केंद्रीय विद्यालय की

स्वीकृतप्राप्त करने के लिए सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया।

सामुदायिक समन्वय स्कूल के लिए मुफ्त जमीन उपलब्ध कराने के लिए ग्राम समुदाय के साथ समन्वयकरना स्वास्थ्य शिविर-एस्कॉर्ट अस्पताल और पीएचडी बीबर ऑफ कॉमर्स, आदि की मदद से निर्वाचन क्षेत्र में कई स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

• आपदा प्रबन्धन- प्रतापनगर क्षेत्र के सन 10 बच्चों को लम्बे समय तक आर्थिक सहायता प्रदान की जिनके परिवार जून 2013 कीवरित बाढ़-वादारनाथ आपदा से प्रभावित हुए थे। •विदेश मंत्रालयऔर राज्य सरकार की मदद से प्रतापनगर क्षेत्र के युवाओं को भारत वापस लाने के लिए

मदद की जो सुदूर विदेशों में मलेशिया, धाना और सऊदी अरब में फंसे हुए थे।

सामाजिक जागरूकता के लिये क्षेत्र की विभिन्न मंदिर समितियों से जुड़ाव




वर्तमान राजनैतिक संदर्भ और सी.ए. राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

बाहरी व्यक्ति बनाम स्थानीय उम्मीदवार

इस बात की प्रबल संभावना है कि आगामी चुनाव में स्थानीय बनाम बाहरी उम्मीदवार स्थानिय गामिण समुदाय के बीच एक प्रमुख मुद्दा होगा और राजेश्वर पैन्यूली एक स्थानीय उम्मीदवार होने के साथ ही प्रतापनगर विकास खण्ड के सबसे बड़े मतदाता क्षेत्र वाले ग्राम समूहों से संबंधित है।

भाजपा बदलेगी अपने स्थानीय उम्मीदवार का चेहरा

इस बात की प्रबल संभावना है कि भाजपा अपने मौजूदा उम्मीदवार की जगह कोई नया चेहरा लायेगी। ठीक वैसे ही जैसे जुलाई 2021 में अप्रत्याशित तरीके से उत्तराखड से मुख्यमंत्री बदल दिया। भाजपा 2022 के चुनाव में प्रतापनगर सीट के लिए एक अधिक दृश्यमान और मजबूत उम्मीदवार का चयन कर सकती है। इसे देखते हुवे ‘कांग्रेस को भी अपने उम्मीदवार बदलने की रणनीति पर विचार करते हुये राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली जैसे अधिक सशक्त उम्मीदवार चयन करने के लिए समय पर कार्य करने की आवश्यकता है।

जातीय वर्ग और पट्टी-ग्राम्यसमूहों से जुड़े मुद्दे

प्रताप नगर विधानसभा में साथ ही टिहरी लोकसभा सीट के चुनावों में भी जालिग वर्ग की कोई बहुत निर्णायक भूमिका नहीं दिखती है। टिहरी लोकसभा सीट पर श्री विजय बहुगुणा, स्व परिपूर्णनन्द पैन्यूली दोनों ही ब्राह्मण प्रत्याशी चुनाव जीते हैं और साथ ही महाराजा टिहरी स्वर्गीय त्रिपन सिंह नेगी आदि राजपूतप्रत्याशीया मे भी सांसद की सीट जीती है। विधानसभा सीट नरेंद्र नगर के साथ भी गही सच है टिहरी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व ब्राह्मण के साथ-साथ राजपूत भी करते रहे हैं। विधानसभा चुनावों में ग्राम समूह” जाति की तुलना में प्रमुख भूमिका निभाता रहा है।

ये भी पढ़ें:  पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *