पंत दंपति ने कर दिया कमाल एक साथ दोनों बने एसडीएम

पिथौरागढ़ में बरसायत गांव के पति पत्नी एक साथ बने एसडीएम, विपिन और पूनम पंत को बधाइयों का लगा तांता

electronics

मंगलवार को उत्तराखंड में 14 तहसीलदारों का एसडीएम के पद पर प्रमोशन हुआ था. इन 14 एसडीएम में पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील स्थित बरसायत गांव के दंपति भी शामिल हैं. विपिन चंद्र पंत और पूनम पंत के एक साथ एसडीएम बनने से इलाके में खुशी की लहर है.

तहसील से 20 किलोमीटर दूर बरसायत गांव के विपिन चंद्र पंत और पूनम पंत एसडीएम बन गए हैं. विपिन और पूनम पति पत्नी हैं. वर्तमान में ये दोनों तहसीलदार थे. पदोन्नति के बाद दोनों एसडीएम बन गये हैं. विपिन अभी रामनगर में तहसीलदार और पूनम पंत जसपुर में तहसीलदार हैं. विपिन पंत ने हाईस्कूल विवेकानंद विद्या मंदिर पिथौरागढ़ और इंटर देब सिंह इंटर कालेज पिथौरागढ़ से किया है. वर्ष 2014 में उनकी तहसीलदार पद पर नियुक्ति हुई थी.

दोनों पति पत्नी प्रदेश की कई तहसीलों में तहसीलदार का कार्य कर चुके हैं. दोनों की छवि ईमानदार है. विपिन पंत के पिता स्वर्गीय हीरा बल्लभ पंत खंड विकास अधिकारी विण से सेवानिवृत्त हुए हैं. विपिन परिवार के साथ अपने गांव में समय समय पर आते रहते हैं. विपिन बचपन से ही पढ़ने में बहुत मेधावी रहे हैं. विपिन और उनकी पत्नी पूनम गांव में होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हैं.

ये भी पढ़ें:  कोटद्वार की बेटी राष्ट्रीय खेलों की पदक विजेता शिवानी देवरानी फिर हुई सम्मानित।

विपिन पंत और पूनम पंत के एसडीएम बनने पर गांव में खुशी: विपिन पंत और पूनम पंत ने पिछले वर्षों में अपने पुराने घर की मरम्मत और रंग रोगन कराया था. विपिन के दादा स्वर्गीय तारा दत्त पंत महान शास्त्री रहे हैं. इनकी कुमाऊं विश्वविद्यालय में एमए इतिहास में चार किताबें पढ़ाई जाती हैं. विपिन अपनी माता और बच्चों के साथ वर्तमान में काशीपुर में निवास करते हैं. बरसायत गांव में चाचा चारू पंत, उमेश पंत, रमेश पंत का परिवार रहता है. दोनों पति पत्नी के एसडीएम बनने पर गांव में खुशी का माहौल है. गांव में परिजनों के द्वारा मिष्ठान वितरण भी किया

ये भी पढ़ें:  कोटद्वार की बेटी राष्ट्रीय खेलों की पदक विजेता शिवानी देवरानी फिर हुई सम्मानित।

गया.