चेपड़ों गांव में 13 साल बाद होगा शहीद मेला


देवाल । अशोक चक्र से सम्मानित नायक भवानीदत्त जोशी की याद में तीन दिवसीय शहीद मेले का आयोजन चेपड़ों गांव में 13 साल बाद छह जून से होगा। इस बार लोक गायक बीरू जोशी की पहल पर मेले का आयोजन किया जा रहा है।

मेले में राज्य के कलाकार व अन्य लोग सहयोग कर रहे हैं। मंगलवार को हुई बैठक में मेला समिति का भी गठन किया गया। चेपड़ों गांव के निवासी व नौवीं बटालियन के नायक भवानी दत्त जोशी ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान

छह जून 1984 की रात को आतंकवादियों से लड़ते हुए भीषण गोलाबारी में शहीद हो गए थे।
उनकी स्मृति में वर्ष 1990 में पहली बार देवी जोशी व स्व. दोमाधर जोशी के प्रयास से शहीद मेला का आयोजन किया गया था। वर्ष 2009 के बाद समिति को आर्थिक सहयोग न मिलने से मेला नहीं हो सका। मेले के सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन कर लोक गायक बीरू जोशी को अध्यक्ष, राजेंद्र को सयोजक, जिपस देवी जोशी को व्यवस्थापक बनाया गया।