बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कांग्रेस के देवप्रयाग जिलाध्यक्ष उतम सिंह असवाल के नेतृत्व में पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर कांग्रेस ने किया याद

आज जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग/नरेंद्रनगर द्वारा भारतीय संविधान रचयिता, सामाजिक न्याय के प्रणेता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती कैलाश गेट पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर मनाई गई। जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता और भारतीय संविधान के रचयिता हैं। डॉ भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्माता के तौर पर जाना जाता है। उनका जन्म 14 अप्रैल को हुआ था। बाबा साहेब की जयंती को पूरे देश में लोग उत्साह से मनाते हैं। भारत रत्न अम्बेडकर पूरा जीवन संघर्ष करते रहे । भेदभाव का सामना करते हुए उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की। आजादी की लडाई में शामिल हुए और स्वतन्त्र भारत को एक लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाने के लिए संविधान निर्माण में अतुल्य भूमिका निभाई। बाबा साहेब ने पिछड़े और कमजोर वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया। भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके जीवन से जुड़े कई ऐसे रोचक किस्से हैं, जो युवाओं के लिए प्रेरणा भी हैं। उन्होंने कहा कि आज बाबा साहेब की जयंती पर कांग्रेस जनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उनको शत शत नमन कर याद किया।
जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने उत्तराखंड शासन – माध्यमिक शिक्षा अनुभाग -1 संख्या -3096 /XXIV -B-1 /21 -32 (01)/2018/ दिनांक 16 सितम्बर 2022 की अधिसूचना के माध्यम से उत्तराखंड राज्य शैक्षिक (अध्यापन संवर्ग) नियमावली में परिवर्तन करते हुए, लोकसेवा आयोग से विभागीय परीक्षा में सीधी भर्ती के समान आरक्षण को समाप्त कर दिया गया है ।
इस आदेश से ऐसा परिलक्षित होता है कि उत्तराखण्ड सरकार ने अनुसूचित जाति / जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने की दिशा में एक प्रयास किया है। जिसकी जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग घोर निंदा करती है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश सकलानी एवं सचिन सेलवान ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर ने प्रत्येक नागरिक को संविधान में एक जैसे अधिकार देकर समाज में समानता लाने का प्रयास किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रमिला बिजल्वाण एवं जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अनिल रावत ने कहा कि भारतीय समाज एवं संविधान के लिए बाबासाहेब अंबेडकर का योगदान अतुलनीय है।
इस अवसर पर सभी कांग्रेस जनों ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर अपने अपने विचार प्रकट कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

electronics
ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड को रेल बजट में ₹4,641 करोड़ का हुआ आवंटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *