9 साल बेमिसाल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा देहरादून महानगर द्वारा महाजनसंपर्क अभियान में आज एक विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया शिवाजी धर्मशाला से रैली का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक धर्मपुर विनोद चमोली एवं प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा जोगेंद्र सिंह पुंडीर , जिलाध्यक्ष प्रदीप दुग्गल ने झंडी दिखाकर एवं खुद ट्रैक्टर पर साथ रहकर अपने किसान भाइयों का मनोबल बढ़ाते हुए किया, रैली शिवाजी धर्मशाला से चलकर पटेल नगर ,लालपुल ,सब्जी मंडी, कमला पैलेस ,जीएमएस रोड से होते हुए कांवली गांव में चौधरी फार्म हाउस पर संपन्न हुई समापन पर अपने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत टिहरी लोकसभा सांसद माला राज लक्ष्मी शाह, कैंट विधायक सविता हरबंस कपूर, अनील गोयल ,महामंत्री कैप्टन भोपाल चंद , जितेंद्र रावत , सुरेंद्र राणा , अंजू देवी , योगेन्द्र जी, विकास शर्मा , यशमोद चौधरी ,सुनील पुंडीर , कृष्णा राठौड़ , पंकज जोशी, सचिन वालिया, रत्न जावडी , हिमेश , संजू गुप्ता, , मनोज कांबोज, सुन्दर पयाल, मुकेश रतुडी , रीमा देवी,राधा देवी, उदय राम ,अजय चौहान, अंशुल जी सहित जिला कार्यकारिणी एवं मंडलों के अध्यक्ष एवं कार्यकारणी के सम्मानित पदाधिकारीयों के अलावा अपने किसान भाई भी अपने ट्रैक्टरों के साथ उपस्थित हुए एंव अपने यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी एवं शीर्ष नेतृत्व का कृषि एवं कृषि कल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य करने पर आभार – धन्यवाद व्यक्त किया ।