organic ad

18 साल छोटी प्रीति के प्यार में बुजुर्ग ने गवा दिए 80 लाख: देखें दिलचस्प लव स्टोरी

18 साल छोटी महिला के प्यार में फंसे बुजुर्ग ने गंवा दिए 80 लाख

electronics

देहरादून: कहते हैं प्यार अंधा होता है ऐसा ताजा मामला सामने आया देहरादून में जहां बैंक से से रिटायर बुजुर्ग खुद से 18 साल छोटी महिला को पहली मुलाकात में अपना दिल दे बैठे हैं, जैसे-जैसे मुलाकात मुलाकात बढ़ती गई वैसे वैसे प्यार और परवान चढ़ता गया और प्यार इतना परवान चढ़ा की बात शादी तक पहुंच गई, और बुजुर्ग प्यार में इतना अंधा हो गया है कि इस महिला को बुजुर्ग ने इस महिला को बुजुर्ग ने 8000000 कृपया दे बैठे, और महिला ने कभी प्लॉट और कभी मकान के नाम पर यह रकम ऐंठी ली।

देहरादून। बैंक से सेवानिवृत्त बुजुर्ग खुद से 18 साल छोटी महिला को पहली ही मुलाकात में दिल दे बैठे। मुलाकातें बढ़ती गईं और बात शादी तक पहुंच गई। इस बीच बुजुर्ग इस महिला को 80 लाख रुपये भी दे बैठे। महिला ने कभी प्लॉट तो कभी मकान बनवाने के नाम पर यह रकम ऐंठ ली।जब शादी का दिन आया तो नंबर बंद कर चंपत हो गई। बुजुर्ग ने खोजबीन की लेकिन मायूस होकर पुलिस से शिकायत करनी पड़ी। पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। खुशीराम (63) निवासी पटेलनगर ने पुलिस से शिकायत की है। वह सितंबर 2021 में बैंक से सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति से पहले खुशीराम का पत्नी से तलाक हो गया था। जीवन अकेले न काटना पड़े, इसलिए उन्होंने शादी करनी चाही इसके लिए उन्होंने एक विज्ञापन दिया। विज्ञापन देखकर प्रीति रावत नाम की महिला ने उनसे संपर्क किया।

अपनी उम्र करीब 43 वर्ष और खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताया। दोनों की पहली मुलाकात दिसंबर 2021 में आईएसबीटी के पास एक मॉल में हुई। पहुंची। उसने खुद को तलाकशुदा बताया। इस मुलाकात में ही दोनों ने शादी तक की बात तय कर ली।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

कुछ दिनों तक बातें हुईं और महिला ने एक चाल चल दी। प्लॉट खरीदने के लिए खुशीराम से 20 लाख रुपये मांगे। तीन-चार दिनों में ही यह धनराशि उसने खुशीराम को वापस भी कर दी। इससे

कभी प्लॉट खरीदने, कभी घर बनाने के नाम पर ले लिए रुपये और फिर बंद कर लिया नंबर

बैंक से सेवानिवृत्त बुजुर्ग ने दिया था शादी का विज्ञापन, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

खुशीराम का विश्वास बढ़ गया। कुछ दिन बाद ही उसने कुछ और पैसों की मांग की। विश्वास करते हुए खुशीराम उसे पैसे देते चले गए। दिसंबर 2021 से मई 2022 तक खुशीराम ने महिला के खातों में कुल 70 लाख रुपये जमा करा दिए। लेकिन, जब खुशीराम उसका पता पूछते तो वह कभी कैनाल रोड तो कभी जाखन बताती थी। इस पर जब उसने 10 लाख रुपये की और मांग की तो बुजुर्ग ने मना कर दिया।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर जागरूकता शिविर का हरिद्वारवासियों ने उठाया लाभ

मगर, प्रीति की बातों में आकर यह रकम भी दे बैठे। महिला के कहने पर खुशीराम ने एक फ्लैट भी खरीद लिया। इसमें दोनों ने शादी के बाद के सपने देखने शुरू कर दिए। पांच अक्तूबर 2022 की तिथि शादी के लिए तय कर ली। मंदिर में पुजारी से बात भी हो गई। खुशीराम सब इंतजाम कर मंदिर पहुंच गए लेकिन प्रीति शाम तक भी नहीं

फोन पर फोन किए लेकिन कोई जवाब नहीं आया। देर शाम उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि खुशीराम की शिकायत पर प्रीति रावत उर्फ निशा पुंडीर नाम की इस महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

फोटो साभार अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *