organic ad

देहरादून में हाय रे जाम,धरे के धरे रह गए प्रशासन के इंतजाम: देखें वीडियो

देहरादून में हाय रे जाम,धरे के धरे रह गए प्रशासन के इंतजाम

electronics

रैबार पहाड़ का:पैल्ये थे बल बुढ़ गीतार अब नाती दी ह्वेगी:या कहावत ठीक चरितार्थ होती है देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था पर आए दिन देहरादून की सड़कों पर शासन प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद जाम की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है, बात करें आज कि तो आज से अस्थाई राजधानी में आयुष आयुर्वेद पर चार दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ हो गया दूसरी और इंडियन मिलिट्री एकेडमी IMA में पासिंग आउट परेड की तैयारी चल रही जिसके चलते देहरादून मेन सेंटर सहित प्रेमनगर – सुद्धोवाला तक जाम से जूझ रहा है, दैनिक कार्यालयों में जाने वाले कर्मियों को सवारी गाड़ियों का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, हालांकि प्रशासन का दावा है कि जाम से निपटने के सारे इंतजाम पूर्व में ही कर लिए गए थे जगह-जगह पार्किंग भी बनाई गई है परंतु फिर भी दून वासी आज जाम के झाम से त्रस्त नजर आ रहें है.