सरकारी कॉलेजों में अब बच्चों को दी जाएगी उद्यमिता शिक्षा, सिखाए जाएंगे गुर

देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के गुर भी सीखाए जाएंगे। इसके लिए कॉलेज की प्राध्यापिका डा. नीतू बलूनी राष्ट्रीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद में छह दिवसीय प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है।

electronics

गौर हो कि राज्य सरकार देवभूमि उद्यमिता योजना को उच्च शिक्षा के माध्यम से धरातल पर उतारना चाहती है। इसके लिए गवर्नमेंट डिग्री, पीजी कॉलेज के एक-एक प्राध्यापक को भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद में छह दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। बता दें कि देहरादून के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज से डॉ. नीतू बलूनी उद्यमिता का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं। अब कॉलेज के माध्यम से उद्यमिता को धरातल पर उतारने के लिए उद्यमिता केंद्र स्थापित किया जाएगा।

इसके तहत छात्रों को उद्यमिता और स्टार्ट-अप के प्रति जागरूक कर नए उद्यमों की स्थापित कर रोजगार के नए अवसर हेतुस्थापित कर युवाओं को स्टार्ट अप, लघु उद्योग, व्यापार, ई- सुविधा, ई – कॉमर्स फैक्ट्री उत्पादन करने की 500 से भी अधिक उद्यम के अवसरों से परिचित कराएंगे और सीड फंड देकर उनका स्टार्ट अप शुरू करने की जिम्मेदारी सरकार की होगी।

ये भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज से तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास,ये है आने की वजह खास