कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
पौडी-जनपद के नये जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। डीएम ने जिला कोषागार पौड़ी में जाकर डब्बल लॉक में मौजूद महत्वपूर्ण वित्तीय और भौतिक सामाग्री का निरीक्षण करते हुए प्रभार ग्रहण करने की औपचारिकताऐं पूरी की। जिलाधिकारी ने जनपद पौड़ी में जो बड़ी योजनाएं है या लंबित पड़ी योजनाएं है उन्हें पूर्ण करने का काम किया जाएगा जिससे जनहित में लाभ हो सके। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए विकास कार्यों को लेकर भी समीक्षा की है जनपद पौड़ी में पर्यटन को बढ़ाने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए योजनाएं तैयार की जाएंगी ताकि स्थानीय लोगों को यहीं पर रोजगार मिल सके।