डोईवाला से आसिफ हसन की रिपोर्ट


डोईवाला – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कुछ दिन पूर्व ही उत्तराखंड के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष की लिस्ट जारी की थी, जिसमें ऋषिकेश जिले का अध्यक्ष रविंद्र राणा को नियुक्त किया है। डोईवाला पहुंचने पर नवनयुक्त ऋषिकेश जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है। नवनयुक्त जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा की में सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं और आने वाले समय में हमने नगर पालिका व लोकसभा चुनाव में जाना है हम आज से ही कमर कसने की शुरुवात कर रहे है, उन्होंने कहा की जल्द ही जिले व मंडलों का गठन होगा और हम उन सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी देगे जो सक्रिय होगा, ओर हम सभी को मिल झूलकर काम करना है उन्होंने कहा की हमारा एक ही नेता है कमल का फूल। कार्यक्रम में विक्रम सिंह नेगी, करण बोरा,विनय कंडवाल, राजेन्द्र तड़ियाल, मंगल रौथान, ईश्वर रौथान, विशाल छेत्री, सम्पूर्ण रावत, दरपान बोरा, सुमित लोधी, भगवान सिंह पोखरियाल, मनीष यादव, वेदप्रकाश कंडवाल, रोहित छेत्री, ईश्वर अग्रवाल, विनय जिंदल आदि मौजूद रहे।
