पहली बार उत्तराखंड चारधाम यात्रा में एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया जा रहा है। शुरूआत में एनडीआरएफ को केदारनाथ रूट पर तैनात किया गया है। इस बात की जानकारी मुख्य सचिव एसएस संधू ने दी। उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो एनडीआरएफ के साथ सेना की भी मदद ली जाएगी। कोरोना काल के बाद उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरी क्षमता के साथ संचालित की जा रही है। जिसके चलते रोजाना तकरीबन 50 हजार से ज्यादा यात्री चारधाम के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं चारधामों में क्षमता से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचने के चलते सरकार द्वारा किए गए इंतेजाम चरमरा रहे हैं। वहीं, 10 दिनों में चारधाम यात्रा मार्ग पर 24 श्रद्धालु उच्च रक्तचाप और हृदय संबंधी समस्याएं के कारण दम तोड़ चुके हैं। यही कारण है कि राज्य सरकार ने अब केंद्र सरकार की मदद ली है और चारधाम यात्रा मार्ग पर एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है।