organic ad

नरसिंह देवता महायज्ञ का हुआ समापन

जखोली: विकासखण्ड जखोली की ग्राम पंचायत सकलाना में आयोजित नरसिंह देवता का तीन  दिवसीय महायज्ञ हवन एवं वैदिक मंत्रोचारण के साथ ही सम्पन्न हो गया है। अन्तिम दिन महायज्ञ में पश्वाओं ने दूर दराज के गांव से पहूंचे लोगों व धियाणियों को अपना आर्शीवाद दिया। समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने आयोजक समिति व ग्रामीणों द्वारा भव्य नृसिंह देवता के मन्दिर नव निर्माण करने व महायज्ञ का शानदार आयोजन करने के लिए बधाई दी है। ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने लोगों से गांव के विकास के लिए आपसी सहयोग व तारतम्य स्थापित करने की पहल करने का आह्वान किया है। इस अवसर पर  यज्ञ समिति के आयोजक  सुरेंद्र सकलानी,वृजमोहन सकलानी,हर्षपति सकलानी,सैकड़ा नन्द सकलानी,रजनिश सकलानी,गौतम सकलानी,पवन सकलानीं,प्रवीन सकलानी,देवेन्द्र सकलानी आदि ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए महायज्ञ में सहयोग देने वाले लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर क्षेपंस अजय पुण्डीर,अंकुर रावत सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

electronics
ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *