उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका पूनम सती के नंदा भवानी भजन का गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के हाथों हुआ विमोचन: Poonam sati official यूट्यूब पर देखें पूरा भजन

    •  मेरा परम शोभाग्य है कि गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी के हाथों से मेरे भजन का विमोचन हुआ मैं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं: पूनम सती 
  • पूनम ने बहुत गीत भजन गाए हैं और ये भजन भी बहुत सुंदर गाया पूनम को मेरी बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई:नेगी दा 
  • घरेलू कार्यों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम करना और सब कामों के बाद समय निकालना एक नारी के लिए बड़ी चुनौती है जिस चुनौती से लड़कर पूनम सती आगे बढ़ रही: राजपाल सिंह रावत 
  • पूनम की आवाज में मीठास और कर्णप्रिय है और ये भजन सबको सुनना चाहिए: गजेन्द्र सिंह राणा 
ये भी पढ़ें:  निर्दलीय मेयर प्रत्याशी आरुषी सुन्द्रियाल के चुनावी कार्यालय का भव्य उद्घाटन

रैबार पहाड़ का दीपक कैंतुरा 

electronics

 

देहरादून-उत्तराखंड सुप्रसिद्ध लोक गायिका अपने गीत भजनों के लिए लोगों के बीच चर्चित हैं रविवार को रायपूर स्थित मांउटेन व्यू फार्म में में पूनम सती के नंदा भवानी भजन का विमोचन उत्तराखंड के गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के करकमलों से किया गया भजन के लेखक सत्य मोहन सिंह रावत रावत है,भजन के विमोचन के दौरान नरेंद्र सिंह नेगी ने पूनम सती के भजन की जमर जमकर तारीफ करते हुए कहा कि पूनम सती लंबे समय से गायिकी के क्षेत्र में काम कर रही है और मेरे साथ भी कई मंचों पर गीत गाए है साथ ही उन्होंने कहा कि पूनम सती एक अच्छी गायिका के साथ सरल व्यवहार की भी है,बता दें भजन में मां भगवती के नंदा की जात्रा को दर्शाया गया कि मां नंदा की जात्रा ऊंचे कैलाश के लिए तैयार हो रही है चौ सिंग वाले खाड़ू के साथ भजन के जितने सुंदर अंदाज से लिखा गाया गया उतनी बेहतरीन तरीके से फिल्मांकन किया गया । इस भजन को केदार स्टूडियो में रिकार्ड किया गया भजन में संगीत दिया प्रसिद्ध संगीतकार विनोद चौहान ने रिद्म से प्रसिद्ध रिदम मास्टर सुभाष पांड़े ने सजाया है,कार्यक्रम में विशेष अतिथि पूर्व राज्यमंत्री राजपाल सिंह रावत, संजय चौहान विनोद खडूंड़ी पुष्कर सिंह नेगी,शक्ति बत्तर्वाल,विनोद खंडूडी समेत तमाम कला जगत के लोग मौजूद रहे ,कार्यक्रम में विशेष सहयोग विजय जोशी और नवीन नेगी ने दिया पूनम सती का ये भजन लोगों को खूब पसंद आ रहा है।