उत्तराखंड आसमान से बरस रही आफत थमने का नाम नहीं ले रही है। बारिश के येलो अलर्ट के बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि और तीव्र बौछार की संभावना जताई है। वहीं बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन प्रभावित है। पहाड़ों में भूस्खलन का सिलसिला जारी है। इधर, मसूरी के पास सुवाखोली थत्यूड मोटर मार्ग पर पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरकने से सडक पर पहाडी का बडा हिस्सा टूट आ गया है, जिससे रास्ता पूर्ण तरीके से बंद हो गया है। इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान एक वाहन बोल्डर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। मार्ग पर आए बड़े बोल्डर के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
सडक बंद होने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी के माध्यम से मौके पर पहुंची और सड़क पर आये पहाड़ के बडे हिस्से को जेसीबी के माध्यम से तोड़कर मार्ग का सुचारू करने में जुटी हुई है। लेकिन बोल्डर बड़ा होने के कारण सड़क से हटाने में अभी समय लगने की आशंका जताई जा रही है। इसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा अन्य जेसीबी मशीन भी मौके पर मंगाई गई है। फिलहाल रास्ता पूर्ण रुप से बंद है वह लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।