organic ad

बद्रीनाथ धाम में हुआ मर्डर,एक साधु ने की दूसरे साधु की हत्या

मंगलवार दोहपर को एक साधू थाने में पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने एक अन्य साधू की हत्या कर दी है। जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया। बता दें कि बदरीनाथ धाम में एक साधू के दूसरे साधू की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी साधू को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक साधू आंध्र प्रदेश का बताया जा रहा है।

electronics

बदरीनाथ थानाध्यक्ष कैलाश चंद्रभट्ट ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक साधू थाने पहुंचा था। उसने बताया कि बीती सोमवार रात को उसने एक साधू की हत्या कर दी है। जिस पर पुलिस टीम भारत सेवा आश्रम की कुटिया में पहुंची। मामले की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि बदरीनाथ धाम में वर्तमान में लगभग 120 साधू-संत मौजूद हैं। अधिकांश साधू बदरीनाथ धाम के आस्था पथ के किनारे भिक्षावृत्ति करते हैं, जबकि कुछ साधुओं की धाम में धर्मशालाएं व कुटिया हैं।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई