देहरादून। देहरादून नगर निगम का इस साल के वित्तीय वर्ष को अब डेढ़ महीना हो रह गया, लेकिन अब तक निगम के पास आने वाला टैक्स कुल 34 करोड़ रुपए ही आया है। उधर, नगर निगम ने इस बार के वित्तीय वर्ष का लक्ष्य 50 करोड़ रुपए रखा हुआ है, लेकिन कहीं न कहीं जनपद के सरकारी कार्यालय टैक्स न देकर नगर निगम को चुना लगाने का काम कर रहे हैं।
देहरादून जनपद की बात करें तो 84 सरकारी कार्यालयों का करीब 15 करोड़ टैक्स बकाया है। जिसमें मुख्य एसएसपी ऑफिस, सिडकुल, पीएचक्यू, दून अस्पताल, हेड पोस्ट ऑफिस, सीपीडब्ल्यूडी, सेवायोजन कार्यालय, खेल निदेशालय, ट्रांजिट हॉस्टल, एफआरआइ और सर्व ऑफ इंडिया है।
वहीं कमर्शियल करदाताओं में 200 से 250 कमर्शियल करदाता है, जिन पर 10 से 12 करोड़ बकाया है। नगर आयुक्त का कहना है की सभी बकाया करदाताओं को नोटिस भेजने का काम का किया जा रहा है और उसके बाद सख्त रुख बरता जाएगा।