रुड़की: रविवार की देर शाम रूड़की पहुंचे आईपीएल मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी आकाश मधवाल का क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया, इस दौरान आकाश ने कहा कि आईपीएल के दौरान सीनियर खिलाड़ियों के साथ बिताया गया समय अच्छा रहा उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है, आकाश ने कहा कि आगे प्रयास रहेगा कि इंडियन्स टीम के लिए खेलें।
बता दें कि उत्तराखंड रणजी टीम के खिलाड़ी रूड़की के ढंडेरा निवासी आकाश मधवाल का चयन मुंबई इंडियंस टीम द्वारा किया गया था, टीम में चयन होने के बाद आकाश मधवाल के कोच अवतार सिंह व आकाश के परिजनों और क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल रहा, टीम में चयन होने के बाद आकाश अपने घर ढंढेरा पहुँचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया, इस दौरान रूड़की के मिलिट्री हॉस्पिटल तिराहे पर ढंडेरा गांव के सैकड़ों युवाओं की भीड़ जुटी रही, इसके साथ ही अन्य स्थानीय लोग भी भारी संख्या में पहुंचे जहां से एक रोड शो के रूप में वह ढंडेरा की ओर रवाना हुए, इस दौरान फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों से आकाश का स्वागत किया गया और उनके स्वागत में आतिशबाजी भी की गई।
आकाश की मां आशा मधवाल ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके बेटे ने उनका और क्षेत्रवासियों का नाम रोशन किया है और विश्वास है कि वह भविष्य में क्षेत्र का नाम विश्व पटल पर चमकाएगा, उनके कोच अवतार सिंह ने कहा कि आकाश आने वाले खिलाड़ियों के प्रेरणास्रोत हैं, उन्होंने कहा कि आकाश मधवाल की खेलने की क्षमता बताती है कि वह एक दिन इंडिया के लिए खेलेंगे।
वहीं आकाश मधवाल ने कहा कि आईपीएल के दौरान वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ बिताया गया समय बहुत महत्वपूर्ण रहा उनसे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है और आगे उनका सपना है कि वह इंडियन टीम के लिए खेलें, उन्होंने कहा कि वह भरपूर मेहनत करेंगे और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।