दक्कन ज्योग्राफिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया एवं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में गढ़वाल विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी को प्रतिष्ठित भूगोल शास्त्र भूषण अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया. शिक्षण शोध एवं लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है. इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय साउथ बिहार के कुलपति प्रोफेसर के.एन सिंह जो दक्कन ज्योग्राफिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी हैं उपस्थित थे इसके साथ ही है सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी प्रोफ़ेसर बी.सी वैद्य, कुलसचिव बनारस हिंदू विश्वविद्यालय विभागाध्यक्ष भूगोल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के साथ ही देश विदेश के बहुत ही प्रतिष्ठित भूगोलवेता तथा शोध छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे. इसके साथ ही दक्कन जागृति कल सोसाइटी ऑफ इंडिया का महत्वपूर्ण सत्र प्रोफेसर बी हेमा मालिनी यंग ज्योग्राफर अवार्ड सत्र की अध्यक्षता करने का अवसर भी प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी को दिया गया. गढ़वाल विश्वविद्यालय की भूगोल विभाग की ओर से इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भूगोल विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर बीपी नैथानी, असिस्टेंट प्रोफेसर चेतराम स्वेलेश अंसारी तथा शोध छात्र मनीष,गौरव, विकास रावत, आदर्श पंत, अमित शर्मा, मनदीप,नेत्रपाल भास्कर, सिद्धार्थ राणा अंजलि, ज्योति यादव, ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए.प्रोफेसर नेगी ने एक वक्तव्य में कहा है की शिक्षण कार्य शोध कार्य एवं प्रकाशन मैं महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए दिया जाने वाला भूगोल शास्त्र भूषण अवार्ड जो उन्हें प्राप्त हुआ है उसे उन्होंने अपने माता पिता,परिजनों गुरुजनों, छात्रों तथा अपने शुभचिंतकों एवं माननीय कुलपति को समर्पित किया, जिनके लगातार मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से वे अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा करते रहे हैं. उन्होंने कहा मुझे जो अवार्ड प्रदान किया गया निश्चित रूप से इससे मुझे अपने कार्यों को करने के लिए ओर अधिक प्रेरणा मिली है. कुलपति नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल ने इस उपलब्धि के लिए प्रोफ़ेसर महावीर सिंह नेगी एवं भूगोल विभाग को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी इसी तरह की उपलब्धि लगातार विभाग प्राप्त करता रहे इसके लिए शुभकामनाएं भी दी.