जखोली विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम डांडा चमसारी (कुराली) में विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा विधायक निधि १० लाख की लागत से निर्मित बहुउद्देशीय भवन का लोकापर्ण कर जनता को समर्पित किया। इस मौके पर स्थानीय जनता से संवाद कर क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों की जानकारी से अवगत कराकर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से भी अवगत कराया गया। उन्होने कहा की क्षेत्र में सडक, शिक्षा, पेयजल, संचार के क्षेत्र में पिछले साढे चार सालों में निरन्तर कार्य हुये है। और कार्य जारी है। उन्होने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव विकास कार्य के नाम पर लडा जायेगा। और भारतीय जनता पार्टी के सरकार में जो विकास कार्य हुये उनको देखते हुए प्रदेश में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मेहरबान रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महावीर पंवार राजेश थपलियाल,भूपेन्द्र भंडारी , संजय राणा, आशीष काला, संजयपाल नेगी सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)