विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया जखोली विकासखंड के आपदा प्रभावित गांवों का दौरा।
प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर मदद का दिया भरोसा।
जनपद में कल रात से जनपद में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आज सुबह जखोली विकासखंड के लस्या पट्टी कही गांव में बादल फटने की घटना होने की पुष्टि हुई है। जिसके कारण चिरबिटिया, लुठियाग, त्यूखर, कोटि, मखेत, पाला कुराली, लौंगा में स्थानीय लोगों के आवासीय भवनों, कृषि भूमि, एव फसलों को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही क्षेत्र में यातायात भी बाधित रहा।क्षेत्र में इस पर की घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक श्री भरत सिंह चौधरी सुबह क्षेत्र के लिए रवाना हुए जहाँ होने मौके निरीक्षण कर प्रभावित लोगों से मुलाकात की उन्होंने सभी अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर आपदा से सभी प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने एवं मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिए हैं गांव में राजस्व टीम मौके पर भेजकर जो कृषि भूमि एवं फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने को विभाग के अधिकारियों को कहा गया। साथ ही एसडीआरएफ एवं डीडीआरफ को प्रभावित प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में तेजी लाने को गया। वही पीडब्ल्यूडी एवं पीएमजीएसवाई को तुरंत सड़कों को खोलने के साथ ही उनको ठीक करने के लिए निर्देशित किया गया। वही प्रभावित लोगों से उन्होंने में बात कर उनको ढांढस बंधाया एवं हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, पार्टी के कार्यकर्ता साथ में उपस्थित रहे।