organic ad

मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किए बड़े काम: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज प्रदेश के सहकारिता मंत्री और श्रीनगर क्षेत्र के विधायक डॉ धन सिंह रावत के  निमंत्रण पर( विशेष दिन 1 अक्टूबर ) पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति का अनावरण करने के उपलक्ष में पीठसैंण आए थे.इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, देश के रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सहित प्रदेश के आधा दर्जन कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, सांसद तीरथ सिंह रावत व विधायक तथा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के परिजन पीठसैंण में उपस्थित थे। अपने प्रिय महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राठ क्षेत्र के 4 ब्लॉकों के हजारों लोगों को देखकर गदगद हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा मंत्री धन सिंह रावत के काम बड़े हैं। रक्षा मंत्री ने उनके साढे 4 साल के कार्यकाल पर मुहर लगाते हुए उनकी प्रशंसा की। गौरतलब है सहकारिता मंत्री डॉ  धन सिंह रावत के नेतृत्व में 500000 लोगों को बगैर ब्याज के जिला सहकारी बैंकों ने ऋण दिया है। यह लोग इन रुपयों से स्वरोजगार कर रहे हैं। और ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम योजनाएं राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना से गांव गांव में चल रही है। ‘घस्यारी किट’ सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राठ क्षेत्र के लिए महिलाओं ग्रामीण महिलाओं की रोज़मर्रा की आवश्यकता महसूस की है। उन्होंने घस्यारी किट 25000 महिलाओं को देने का निर्णय लिया है। यह किट राठ विकास अभिकरण के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को दी जा रही हैं। इसके लिए अभिकरण के पास 15000 महिलाओं के आवेदन आ गए हैं। यह किट वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पुण्यतिथि पर 1 अक्टूबर 2021 को महिलाओं को प्रदान करने की शुरुआत हो गई है।

electronics

थलीसैंण की ब्लाक प्रमुख मंजू रावत सहित 5 महिलाओं को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घस्यारी किट देकर इसकी शुरुआत की।इस किट में 8 चीजें रखी गई हैं दो दरांति, दो कुदाल, एक रस्सी, एक थरमस, एक पानी की बोतल, एक सर में रखने वाला परांदा, एक बैग आदि… यह 8 चीजें महिलाएं खेतों में भी ले जा सकती हैं। जिससे उन्हें कामकाज करने में अपना सही ढंग से जीवन व्यतीत करने में आसानी मिलेगी। राठ विकास अधिकरण 25000 महिलाओं को घस्यारी किट निशुल्क में प्रदान कर रहा है महिलाओं से घसियारी किट के लिए 50 रुपये पंजीकरण शुल्क अभिकरण लिया है। यह ग्रामीण महिलाओं को सशक्त करने के लिए एक अभिनव प्रयास है।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *